नगर पालिक निगम भिलाई-03 चरौदा क्षेत्र में विगत 01-06-2022 से प्रांरभ हुआ जन समस्या निवारण शिविर का समापन आज दिनांक 10-06-2022 को देवबलौदा में संपन्न हुआ।
इस शिविर में वार्ड क्रमांक-30(उरला), वार्ड क्रमांक-31 (देवबलोदा शिव मंदिर), वार्ड क्रमांक-32 (देवबलौदा बस्ती), वार्ड क्रमांक-33(देवबलौदा सागर पारा), वार्ड क्रमांक-34(जी केबिन चरौदा), वार्ड-35 (जी केबिन पी पी यार्ड) तक के जनप्रतिनिधियों एवं निवासियों ने भाग लिया ।
जनसमस्या निवारण शिविर में कुल प्राप्त 236 आवेदन विभिन्न विभाग जैसे लोक निर्माण, जल कार्य, समाज कल्याण, सफाई/स्वास्थ्य, खाद्य, समाज कल्याण, विद्युत विभाग से प्राप्त हुये। जिनके तत्काल निराकरण करने के निर्देश निगम आयुक्त द्वारा जारी किये गये है।
वार्ड क्रमांक-30 उरला पार्षद ईश्वर साहू, वार्ड क्रमांक-31 श्रीमती भारती राम सूर्यवंशी, वार्ड क्रमांक-32 श्री ललित दुर्गा, वार्ड क्रमांक-34 श्रीमती नंदनी जांगडे शिविर में मौजूद रहे। निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर, तहसीलदार चंद्रशेखर मंडई, सहा. लेखाधिकारी श्री राजकुमार देवांगन, सहा. स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चन्द्राकर,
उप अभियंता श्री मुकेश चन्द्राकर, श्री किसले साहू, सहित अन्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि देवबलौदा में समाप्त हुये शिविर में सबसे अधिक मांग एवं समस्या के सहश आवेदन प्राप्त हुये है।