विगत 1 सप्ताह पूर्व दुर्ग शहर की दुर्गति को लेकर राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के नेतृत्व में 5 हजार से अधिक लोगों द्वारा किए गए भाजपा के हल्ला बोल जंगी प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओ व पार्षदो द्वारा
निगम आयुक्त को दिए 14 सूत्रीय ज्ञापन पर कार्रवाई और प्रगति की जानकारी को लेकर आज फिर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने निगम कमिश्नर हरेश मंडावी के दफ्तर पहुंचकर लचर सफाई व्यवस्था व शहर में हो रही जल संकट सहित आंदोलन के दौरान दिए ज्ञापन पर कार्यवाही पर जवाब मांगा
जिस पर आयुक्त ने नाला नाली सफाई के लिए आज से 20-20 सदस्यो का दल गठित करने व पानी की किल्लत सहित अन्य मांगों पर संतोष जनक जवाब देने पर भाजपा पार्षदो ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पार्षद गायत्री साहू,चंद्रशेखर चंद्राकर, देवनारायण चंद्राकर,
कांशीराम कोसरे,नरेंद्र बंजारे,नरेश तेजवानी,ओमप्रकाश सेन,मनीष साहू,अजित वैद्य,चमेली साहू, लीना दिनेश देवांगन,शशि द्वारिका साहू,पुष्पा गुलाब वर्मा,हेमा शर्मा,कुमारी साहू आदि पार्षद उपस्थित थे।
शहर के कई वार्डो में लगातार पानी कि संकट व बरसात पूर्व किए जाने वाली बड़ी नाला नाली की सफाई कार्य तथा प्रधानमंत्री आवास में कब्जा सहित अन्य मांगों को लेकर निगम के 60 वार्डों के नागरिकों के साथ विगत दिनों राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के नेतृत्व में किए गए भाजपा के जंगी प्रदर्शन के बाद भी शहर की समस्यस्यो में आशाजनक सुधार नही होने व जनहित के अन्य मांगों पर
कार्यवाही व प्रगति की जानकारी लेने पहुचे भाजपा पार्षदो ने आज निगम आयुक्त हरेश मंडावी को खुब खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि नगर निगम के इतिहास में वे अब तक सबसे असफल कमिश्नर साबित हुए है,
महिला पार्षदों ने तो आयुक्त को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के आगे पिछे घुमने व एयर कंडीशनर रूम में बैठने के बजाय अपने कर्तव्य निर्वहन पर ध्यान दे नही तो उसे आने वाले दिनों में जनता का गम्भीर आक्रोश झेलना पड़ेगा
इस दौरान नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा ने आयुक्त से भाजपा द्वारा दिए गए ज्ञापन का सिलसिलेवार जानकारी मांगा जिसपर कमिश्नर मंडावी ने शंकर नाला सहित बड़े नालो का सफाई कार्य प्रारंभ होने की जानकारी देते हुए
विभिन्न वार्डो में मानसून पूर्व किए जाने वाले बड़ी नालियों के सफाई के लिए आज से 20-20सदस्यो का सफाई दल गठन करने पानी संकट दूर करने विशेष दल गठन की जानकारी देते हुए सभी मांगो पर जल्द कार्यवाही करने की बात कही जिसपर भाजपा पार्षदो ने निगम में काबिज महापौर व कांग्रेसी परिषद को संवेदनहीन बताते हुए कहा कि
वास्तव में निगम आयुक्त प्रशासनिक मुखिया होता है किंतु उनके गैरजिम्मेदाराना कार्यो गलत नीतियों के कारण शहर दुर्दशा का शिकार हो गया है सालभर में लोग सैकड़ो बार पानी के लिए तरस गए किंतु आज तक उनके समस्याओ का समाधान नही हो पाया है,
भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए तरस रहे है फिर भी विधायक महापौर के हठधर्मिता व कमिश्नर के निर्णय लेने में अक्षमता का खामियाजा शहर की जनता भुगत रही है। गरीबों को मकान तोड़ने बार बार नोटिश देकर परेशान किया जा रहा है। तो वही कई गरीब पट्टे के लिए घूम रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बेघरबार लोगो के लिए बनाए गए पीएम आवास को विधायक वोरा के संरक्षण में कांग्रेसी नेता खुलेआम वसूली कर अवैध कब्जा कराते है
फिर भी कोई कारवाही नही की जाती राशन कार्ड पेंशन के लिए गरीब रोज भटक रहे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है इसलिए अब भाजपा चुप नही बैठेगी बल्कि विधायक महापौर से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को चैन से बैठने नही देगी।
अजय वर्मा – नेता प्रतिपक्ष