दुर्ग 08 जुन ! नगर पालिक निगम, दुर्ग के द्वारा नगर निगम दुर्ग के सभी 60 वार्डो के क्लस्टर में कार्यालयीन दिवस में लोगो की मूलभूत समस्याओ जैसे पानी, बिजली, राशन कार्ड, पेंशन, साफ-सफाई, आबादी जमीन का पट्टा सहित अनेक मांगो के संबंध में आये आवेदनो का निराकरण करने जनसमस्या समाधान शिविर के आयोजन का अंतिम दिवस था,
विभिन्न वार्डो में आये समस्याओं की भांति वार्ड क्रमांक 59 व वार्ड क्रमांक 60 में भी आवेदन प्राप्त हुए इनमें से कई समस्याओं का समाधान शिविर में तत्काल निराकरण कर दिया गया इसमें नवीन राशन कार्ड बनाने व पेंशन राशि को हितग्राहियों के खाते में भेजकर समाधान किया गया!शासकीय पूर्व माध्यममिक शाला कातुलबोर्ड में आयोजित इस शिविर में हरी नगर, कातुलबोर्ड की समस्याओ को लेकर नागरिको ने अपनी बात रखी ।
शिविर में उपस्थित विधायक अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त हरेश मंडावी ने उनकी समस्याएं सुनी व त्वरित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया । इस दौरान दोनो वार्डो के पार्षद भी उपस्थित रहे!
उन्होने वार्डवासियों की समस्याओ से अवगत कराया वार्ड के नागरिको ने कातुलबोर्ड में स्थित हरी नगर तालाब की साफ-सफाई करने व पींचिक कार्य कर पानी की निकासी मार्ग की व्यवस्था करने अधिकारियो को अवगत कराया गया । इस पर जन प्रतिनिधि, विधायक अरूण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने इस दिशा में कार्य योजना तैयार करने की संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया!
इस शिविर के समापन अवसर पर विधायक अरूण वोरा ने उपस्थित नागरिको को संबोधित करते हुए यह कहां कि शिविर आम जनता से जुड़ कर उनकी समस्याओं को सुनने का एक सशक्त माध्यम बना, नजदीक से उनकी समस्याओ को जानने का अवसर मिला, इस कडकड़ाती धूप में भी नागरिको ने शिविर स्थल पर पहुंचकर अपनी बात रखी और उन समस्याओ को हमने भी निराकरण करने का प्रयास किया गया,
ऐसा शिविर का आयोजन भविष्य में भी किया जावेगा । शिविर में एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती जयश्री जोशी,संजय कोहले, पार्षद शिवेन्द्र परिहार उपस्थित हुए ।
शिविर में पट्टे संबंधित 75 व सड़क नाली, लोककर्म विभाग से संबंधित 25, राशन कार्ड के 4 प्रकरणो का मौके पर ही निराकरण किया गया । आवास योजना एवं विधुत विभाग से संबंधित आवेदनो को संबंधित विभाग में प्रेषित किया गया । कुल 124 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मांग की 115 व समस्याओ को लेकर 9 आवेदन शिविर में प्राप्त हुआ ।
शिविर में कार्यपालन अभियंता आर0के0 पाण्डे, आर0के0 जैन, आर0डी0 शर्मा व नोड़ल अधिकारी जावेद अली संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।