दुर्ग, 07 जून। नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 55 साहू भवन बजरंग चौक पुलगांव में जन समस्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वार्डवासियों से मिले राशन कार्ड व पेंशन के 12 आवेदनो का मौके पर ही निराकरण किया गया।
शिविर में जन समस्या को लेकर आवेदन देने पहुंचे आवेदकों ने शिविर का जायजा लेने पहुचे विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल व निगमायुक्त हरेश मंडावी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा।
शिविर में वार्ड पार्षद श्रीमती बिमलेश्वरी निषाद,राजकुमार नारायणी,अजय मिश्रा व विकास यादव मौजूद रहे जहाँ निगम के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के मंशानुरूप वार्डवासियों को सौगात देकर उनका निराकरण किया।
शिविर में वार्ड वासियों नेआवेदन का मौके पर निदान होने पर नगर निगम का आभार व्यक्त किया शिविर में विधायक महापोर आयुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के आदेश दिए शिविर नागरिकों की मूलभूत समस्या जैसे पानी, बिजली, सफाई, राशन कार्ड, पेंशन, नामान्तरण, आबादी पट्टा सहित अन्य समस्याओं हेतु लगाया गया,
आज शिविर में कुल 263 आवेदन मांग एवं शिकायत के प्राप्त हुए। पट्टे से सम्बंधित 240 आवेदनों को सक्षम आधिकारी को प्रेषित किया गया पेंशन से संबंधित प्राप्त 10 आवेदनों का मौक़े पर उनके खाते में पैसा जमा होने की जानकारी प्रदान कर निराकरण किया गया।
राशन कार्ड से संबंधित 2 आवेदनों का निराकरण कर विधायक महोदय एवं महापोर महोदय के कर कमलों से वितरण किया गया एवं शेष बचे आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश आयुक्त हरेश मंडावी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
शिविर में कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय,आर.के.जैन,शंकर दयाल शर्मा,आर.के.पालिया,प्रकाश चंद थावनी,जावेद अली, नारायण यादव,योगेश सूरे,ईश्वर वर्मा समेत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसमस्या समाधान शिविर कल दिनांक 8 जून 2022 दिन बुधवार को वार्ड क्रमांक 59 एवं 60 के नागरिको के लिए शिविर का आयोजन किया गया है संबंधित वार्ड के नागरिक उक्त शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते है।