5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम मातरोडीह के मुक्तिधाम , मातरोडीह के स्कूल , एवम मातरोडीह से बोरिगारका मार्ग में सड़क किनारे वृच्छरोपन का सुरुवात किया गया
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम मातरोडीह के मुक्तिधाम , मातरोडीह के स्कूल , एवम मातरोडीह से बोरिगारका मार्ग में सड़क किनारे वृच्छरोपन का सुरुवात किया गया आम, पीपल और बरगद के पौधे लगाये गए ।
संस्था लगाये हुये पौधे में ट्री गार्ड लगाती है और गर्मी के दिनों में पानी डालने की पूरी व्यवस्था करती है ताकि लगाये गये पौधे वृछ बन सके । सड़क किनारे फलदार पौधे लगाती है ताकि आने वाली पीढ़ी को प्राकृतिक फलों का आनंद मिल सके।
वृच्छरोपन कार्यक्रम में ग्राम कातरो,मातरोडीह के सरपंच श्री मति मंजू यदु जी व ग्राम बोरिगारका की सरपंच श्री मति गुंजेशवरी साहू जी , वसुधा जीवन सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रामखिलावन साहू , सदस्य राजेश टांक ,यीशु बंछोर ,चंदन सेन, अश्वनी जांगड़े , विवेक पाठक ,