दुर्ग जिला – थाना- खुर्सीपार के अंतर्गतपति के प्रताड़ना से दुःखी होकर महिला ने की थी आत्महत्या > मर्ग जाँच उपरांत आरोपी पति के विरूद्ध अपराध धारा 306 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज।
आरोपी गजाधर निषाद पिता मंगतू राम निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी शिवाजी नगर खुर्सीपार को आज दिनांक 27.04.2022 को उसके सकुनत से गिरफ्तार किया गया आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया…
थाना- खुर्सीपार के मामला ज्ञात हो कि सूचक हरीचंद निषाद पिता बहुरन निषाद उम्र 59 वर्ष निवासी गुढियारी रायपुर का मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लडकी रत्ना निषाद उम्र 30 वर्ष जो दिनांक 14.04.2022 को घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है कि
रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जाँच कार्यवाही में लिया गया। जाँच के दौरान मृतिका के परिवार वालो एवं आसपास के लोगो का कथन लिया मृतिका के घर एक सुसाईडल नोट भी बरामद किया गया है। जिसमे पति के प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करना लेख किया गया है कि
आरोपी गजाधर निषाद के विरूद्ध अपराध कमांक 189/2022 धारा 306 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गजाधर निषाद पिता मंगतू राम निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी शिवाजी नगर खुर्सीपार को आज दिनांक 27.04.2022 को उसके सकुनत से गिरफ्तार किया गया
आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खुर्सीपार दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सतीश साहू आरक्षक राकेश अन्ना, दीपक सिंह, चंदन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
क०1थाना अपराध कमांक खुर्सीपार189 / 2022 धारा 306 भादवि नाम आरोपी गजाधर निषाद पिता मंगतू राम निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी शिवाजी नगर खुर्सीपार