मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करते हुए कहा कि रायपुर के तेलीबांधा चौक से मैग्नोटो मॉल तक फ्लाईओवर का निर्माण…
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रायपुर में 9240 करोड़ रुपए की लागत से 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग करते हुए कहा कि रायपुर के तेलीबांधा चौक से मैग्नोटो मॉल तक फ्लाईओवर का निर्माण बेहद जरूरी है। इस मार्ग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक रहता है। सीएम ने बलौदा बाजार मार्ग को फोरलेन करने और राम वन गमन मार्ग कोरिया से सुकमा तक मार्ग को एनएच से जोड़ने की मांग भी की।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मांगों को मंजूरी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आग्रह पर भारत माला- 2 में नए एनएच प्रोजेक्ट्स लेंगे। केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में 300 करोड़ रुपये आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज ) के लिए देने की घोषणा की।
उन्होंने आरओबी के लिए 2022-23 के लिए 400 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इस तरह आरओबी के लिए कुल 700 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।