प्रातः 5:00 से 8:00 बजे तक योगासन का कार्यक्रम तत्पश्चात 8:00 बजे से 12:00 तक गायत्री महायज्ञ दोपहर 1:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक से श्रीमद् भागवत प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन…
दुर्ग जिला – पोटिया कला के सत्संग भवन मे श्रीमद् भागवत प्रज्ञा पुराण कथा एवं पांच कुण्डली गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के पहले भूमि शुद्धिकरण कर जल छिडकाव के साथ ही कार्यक्रम प्रारंभ किया गया
13 से 17 अप्रेल तक चलेगा परम पूज्य गुरुदेव वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के स्नेहाशीष तथा सूक्ष्म संरक्षण मे पांच कुण्डीय श्रध्दा संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत प्रज्ञा पुरान कथा का आयोजन किया जा रहां
दिनांक 13/04/2022 को सांम पांच बजे से सत्संग भवन से वार्ड़ भ्रमण हेतू कलश यात्रा निकाला गया दिनांक 14/04/2022 गुरूवार से 16/04/2022 तक प्रातः 5:00 से 8:00 बजे तक योगासन का कार्यक्रम तत्पश्चात 8:00 बजे से 12:00 तक गायत्री महायज्ञ दोपहर 1:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक से श्रीमद् भागवत प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन
दिनांक 17/04/2022 रविवार प्रातः 8:00 से दोपहर 12:00 तक 5 कुण्डली गायत्री महायज्ञ एवं पूर्णहुति पश्चात श्रीमद् भागवत प्रज्ञा पुराण कथा एवं समापन, टोली के विदाई दोपहर 2 बजे से भोजन भंड़ारा साथ ही सुबह से आमंत्रित अतिथिगण एवं नेताओं का आगमन आना शुरु हो जायेगा
जिसमे मुख्य अतिथियों के रुप मे छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे