दुर्ग जिला – पद्मनाभपुर क्षेत्र अंतर्गत एक विशेष टीम बना कर बोरसी बाजार एवं कसारीडीह दुर्ग में सार्वजनिक स्थान पर सट्टा पट्टी लिखने वालों के खिलाफ रेड कर त्वरित कार्यवाही की गई…
चौकी प्रभारी वैभव बैंकर (प्रशिक्षु) भा. पु.से. के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में हमराह उनि धरम सिंह मण्डावी के नेतृत्व…
विवरण श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बद्रीनारायण मीणा के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय कुमार ध्रुव दुर्ग, तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र यादव दुर्ग के निर्देशन में विशेष अभियान जुआ सट्टा माईनर एक्ट के अपराधों में नियंत्रण एवं अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में लगातार त्वरित कार्यवाही कर अभियान चलाया जा रहा है
इसी क्रम मे चौकी प्रभारी वैभव बैंकर (प्रशिक्षु) भा. पु.से. के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में हमराह उनि धरम सिंह मण्डावी के नेतृत्व में दिनांक 06.042022 को (01) अमित मिश्रा पिता राजेन्द्र मिश्रा उम्र 29 साल साकिन एलआईजी 251 बोरसी दुर्ग, (02) कृष्णा यादव पिता रामजी यादव उम्र 21 साल साकिन वृन्दा नगर चौक बोरसी, (03) रूपेन्द्र यादव पिता स्व मणीराम यादव उम्र 32 साल साकिन अटल आवास बोरसी. (04) राजू यादव पिता बहाल यादव उम्र 40 साल साकिन वार्ड नं 44 सुलभ शौचालय के पास कसारीडीह दुर्ग के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सट्टा पट्टी लिखते हुए
रेड कर पकड़े उनके कब्जा से सट्टा पट्टी एवं नगद 12.760 रू. जप्त किया गया तथा सब्जी मार्केट के पास वृन्दा नगर में कार होण्डा सीजी 04 एसए 5408 काले रंग का में बैठकर अमित मिश्रा के साथ रोहित बागडे भी सट्टा पट्टी लिख रहा था जो पुलिस को देख कर भाग गया अमित मिश्रा से उक्त वाहन को जप्त किया गया तथा आजाद चौक दुर्ग में तैयब खान सट्टा पट्टी लिखने का काम कर रहा था
जो पुलिस को देख कर सकरी गली का फायदा उठाकर भाग गया। चारों आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर गिरफतार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी वैभव बैंकर (प्रशिक्षु) भा.पु. से उप निरीक्षक धरम मण्डावी, सउनि विनय रजक प्रआर के 229 श्रवण सिंह, प्र.आर कं. 1324 शिव प्रसाद दुबे, आरक. 1552 किशोर सोनी, आरक 1481 पुनेश साहू एवं सिविल टीम आर जावेद खान, प्रदीप ठाकुर, चित्रसेन, मोह, फारूख, धीरेन्द्र यादव, केशव साहू, तिलेश्वर राठौर की भूमिका सराहनीय रही है।
नाम आरोपी (01) अमित मिश्रा पिता राजेन्द्र मिश्रा उम्र 29 साल साकिन एलआईजी 251 बोरसी, चौकी पद्मनाभपुर दुर्ग (02) कृष्णा यादव पिता रामजी यादव उम्र 21 साल साकिन वृन्दा नगर चौक बोरसी चौकी पदमनानपुर दुर्ग (03) रूपेन्द्र यादव पिता स्व मणीराम यादव उम्र 32 साल साकिन अटल आवास बोरसी, चौकी दुर्ग (04) राजू यादव पिता बहाल यादव उम्र 40 साल साकिन वार्ड नं 44 सुलभ शौचालय के पास कसारीडीह दुर्ग