मामले के विस्तृत जानकारी देते हुये कहाँ कि मेरा लड़का का नाम श्रेयस जलकारे कक्षा नवमी का छात्र DAV डीएवी पब्लिक स्कूल हुड़कू भिलाई मे पढ़ाई करते हैं। वह 23/03/2022 तेईस तारिक शाम को 4:15 लगभग चार बचके पंद्रह मीनट पर अपने मम्मी को सायकिल से यही आस पास घुम कर आ रहां हूँ कहकर सायकल एवं मोबाइल लेकर चलेगा
काफी समय होने के बाद घर वालो ने फोन करके पुछने की कोशिश किये लेकिन उनका मोबाइल बंद बताने लगा रात होने के कारण और चिंताएं बढ़ने लगे घर वालो ने अपने स्तर पर ईधर उधर ढ़ंढने का भी प्रयास किया कहीं नजर नहीं आने पर
परिवारजनों ने मोहन नगर पुलिस थाना जाकर मामले के बारे मे संक्षिप्त जानकारी देकर अवगत कराया गया और गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया मामले को तुरंत संज्ञान मे लेते हुये जानकारी मिलने के बाद मोहन नगर टी आई जितेंद्र वर्मा ने चारो तरफ अपने फोन वाईलेस के माध्यम से सभी चौकी एवं थानो को सुचित किये गये
टी आई श्री जितेंद्र वर्मा ने मीडिया को बताया कि श्रेयस जलकारे ने अपने मोबाईल को एक दीन पहले ही बंद कर दिये थे और चौबीस तारिक को रिजल्ट भी आने वाला था जानकारी के मुताबिक छात्र का एक्जाम मे भी पेपर सही नहीं बनने एवं कुछ दिनो से आनलाईन गेम के भी लत लगे हुये होने के कारण काफी परेशान से नजर आ रहे थे
और उनके दोस्तों से भी जानकारी लिया जा रहा हैं। हमे अभी तक किसी भी प्रकार का कोई जानकारी नहीं मिली हैं।और सभी ऐगल से जांच पड़ताल किये जा रहे हमे जैसे ही किसी भी प्रकार का कोई भी जानकारी मिलता हैं। हम खबर करेंगे
परिवार वाले ने बताया कि हम बहुत ही परेशान हैं। एवं परिवारजनों का अचानक बेटे के गुम जाने से रो रो के बहुत ही बुरा हांल हो गया हैं।
लोगो से विनम्र अपील परिवारजनों ने वार्ड़ वासियो एवं किसी भी व्यक्तयो को मेरे बेटे के बारे मे किसी भी किसी भी प्रकार के जानकारी मिलता हैं।तो हमे अवश्य सम्पर्क फोन करे