<strong>रायपुर।</strong> कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव मणिपुर रवाना होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस विषय पर चर्चा करने के बाद मणिपुर चुनाव के उपरांत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए आज शाम 06:45 पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव मणिपुर के लिए रवाना होंगे.
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव मणिपुर पहुंचकर विधानसभा चुनाव की वोट काउंटिंग के दिन वहां उपस्थित रहेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्य मुकुल वासनिक से भी स्वास्थ्य मंत्री ने इस पूरे विषय पर चर्चा की है. दोनों वरिष्ठ नेता हाईकमान के निर्देश पर एक साथ मणिपुर में मौजूद रहेंगे.