उत्तर बस्तर कांकेर 28 फरवरी 2022: जिले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 04 मार्च से 08 अप्रैल तक शिशु संरक्षण माह आयोजित की जायेगी। इस अवधि में जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित टीकाकरण सत्रों में लक्षित बच्चों को विटामिन ‘‘ए’’ एवं आयरन फोलिक एसिड की खुराक देकर लाभान्वित किया जावेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक आयु समूह के 53,908 लक्षित बच्चों को विटामिन ”ए“ की खुराक पिलाया जावेगा। जिले में 6 माह से 5 वर्ष आयु समूह के लगभग 57,885 बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की खुराक सप्ताह में 2 बार दिया जायेगा तथा टीकाकरण से छुटे हुए एवं नियमित टीकाकरण के लक्षित बच्चों को बी.सी.जी., हेपेटाईटिस बी, डी.पी.टी., ओ.पी.व्ही, मिजल्स-रूबेला तथा पेंटावेलेंट के टीके लगाकर प्रतिरक्षित किया जावेगा।
जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन तथा अतिकुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उनके पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु जिले में संचालित संबंधित क्षेत्र के पोषण पुर्नवास केन्द्रों में भर्ती कर उपचार किया जावेगा। डॉ. उईके ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के सफल क्रियान्वयन हेतु लगने वाले आवश्यक प्रपत्र, पोस्टर तथा विटामिन ”ए“ सिरप, आयरन फोलिक एसिड सिरप सभी विकासखण्डों में वितरित किया जा चुका है।
उन्होंने जिले के आम नागरिकों से शिशु संरक्षण माह के सफलता पूर्वक संचालन एवं शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने तथा अपने आसपास के 6 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ‘‘ए’’ एवं आयरन फोलिक की खुराक देने में सहयोग करने की अपील किया है।