शिक्षा विभाग की ओर से जारी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है। जिसके तहत बारी-बारी से अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। बता दें कि तीसरे राउंड में शिक्षकों की काउंसलिंग और भर्ती की प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू होने के बाद 28 जनवरी तक चलेगी।
22, 24, 25 जनवरी को प्रखंड लेवल की काउंसलिंग जिला मुख्यालयों पर होगी। पंचायत स्तरीय नियोजन के लिए काउंसलिंग 28 जनवरी को की जाएगी। काउंसलिंग प्रॉसेस जिला मुख्यालयों पर की जाएगी।
शेड्यूल के अनुसार पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षकों की काउंसलिंग और भर्ती 25 जनवरी को होगी। वहीं, पंचायत इकाई के अंतर्गत कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों की काउंसलिंग और नियुक्ति 28 जनवरी को होगी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री के मुताबिक, 25 फरवरी को सभी नवनियुक्त शिक्षकों को एकसाथ नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।