राजकुमार यादव जैसा नाम वैसा काम भी था यादव जी बहुत ही होनहार एवं मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे गांव, समाज और भाजपा पार्टी में विशेष योगदान रहा।
दुर्ग शहर के हृदय स्थल पोटिया कला वार्ड क्रमांक 54 निवासी भाजपा कार्यकर्ता भाई राजकुमार यादव का अचानक निधन हो गया सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आपको बात दे कि स्वर्गीय राजकुमार यादव मजदूरी का काम करता था।
प्रतिदिन के भाती अपने काम पर गये थे कि अचानक उन्हें दोपहर बाद चक्कर आने से जमीन में गीर जाने के कारण बेहोशी की हालत में पास के ही नीजी अस्पताल लेकर गये लेकिन उस हॉस्पिटल में सुविधा नहीं मिलने के कारण उसे शंकराचार्य हॉस्पिटल ले जाते समय श्वास की गति रुक जाने सें निधन हो गया
राजकुमार यादव जैसा नाम वैसा काम भी था यादव जी बहुत ही होनहार एवं मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे गांव, समाज और भाजपा पार्टी में विगत 10 वर्षों से कार्यकर्ता के रूप में विशेष योगदान रहा। स्वर्गीय राजकुमार यादव उनके पिता राजेन्द्र यादव के बड़े बेटे थे स्वर्गीय राजकुमार यादव 39 वर्ष के उम्र में इस दुनिया को अलविंदा कहें शादी के 10 वर्ष बीत जाने के बाद महज दो वर्ष की एक बेटी है।
स्वर्गीय राजकुमार यादव जी के चले जाने से गांव समाज , परिवारजनों और भाजपा पार्टी सहित क्षेत्र में शोक की लहर छाई हुई हैं। स्वर्गीय श्री राजकुमार यादव के अंतिम दर्शन आज दिनांक 26 जून 2025 दिन गुरुवार को उनके मूल निवास पोटिया कला सतसंग भवन के पास में लगभग 12 बजे के आसपास होगी और गांव के ही मुक्तिधाम में ले जायेगा
स्वर्गीय श्री राजकुमार यादव जी 39 वर्ष के इस कम उम्र में यू ही चले जाने से समाज, परिवारजनों और क्षेत्रवासियों को काफी क्षति और आहत पहुंची है। अब उनके हरेक नेक कार्य और यादें लोगों के दिल दिमांग में सदा याद दिलायेगी
स्वर्गीय श्री राजकुमार यादव को भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान देवे और परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में सहनशीलता प्रदान करें