कही इन नेताओं को लाभ पहुंचाने का उदेस्य तो नही बडी लापरवाही सामने आई
दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आचार संहिता लगते ही निगम प्रशासन अचानक एक्टिव होते हुए शहर के चौक चौराहो मे लगे बेनर पोस्टर होडिंग बोर्ड को धडल्ले से निकाला गया
लेकिन वही बोरसी पश्चिम विद्युत नगर वार्ड नं 49 मे विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण के लिए बने अनेक सीर्मेट और मार्बल पत्थर के बने प्लेट में किसी भी प्रकार का कागज नहीं चिपकाया और न हीं ढका गया
इस भूमिपूजन प्लेट में क्षेत्र के नेताओं का नाम दर्ज हैं। कही इन नेताओं को लाभ पहुंचाने का उदेस्य तो नही इस तरह से देखा जाए तो निगम प्रशासन कि बडी लापरवाही दिखाई दिये क्या ये आचार संहिता का उल्लंघन नहीं