विधायकों का एक साल पूरा होने पर डीबीडी ने 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच यह सर्वे किया
भिलाई नगर, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ में हाल ही हुए एक डिजिटल सर्वे में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को भाजपा के टॉप टेन विधायकों में शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधायकों को लेकर किए गए
इस आनलाईन सर्वे में भाजपा विधायकों में रिकेश सेन को छत्तीसगढ़ में सातवां स्थान दिया गया है। बीजेपी के टॉप-10 परफॉर्मर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ 2 और मंत्री श्यामलाल जायसवाल और लखन लाल देवांगन भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधायकों का एक साल पूरा होने पर डीबीडी ने 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच यह सर्वे किया जिसमें अलग-अलग विधानसभा से छत्तीसगढ़ के 35 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।
इस सर्वे में संबंधित विधानसभा क्षेत्र से उनके विधायकों के कार्य और सक्रियता के आधार कुल 10 प्रश्न किए गए थे।
जिसमें क्या विधायक से मिलना आसान है, क्या विधायक गंभीरता से लोगों की समस्याएं सुनते हैं, क्या भरोसा है कि व्यक्तिगत समस्या विधायक हल करवा देंगे,क्या विधायक क्षेत्र का दौरा करते हैं ,क्या चुनाव के दौरान किए वादे पूरे हो रहे हैं, आपके विधायक की बात अधिकारी गंभीरता से सुनते हैं, क्या भरोसा है कि आपके विधायक पार्टी नहीं बदलेंगे, क्या आपके विधायक लोगों के लिए सड़क पर उतरते हैं।
क्या आप मौजूदा विधायक को अगले चुनाव में वोट देंगे, वापस बुलाने का अधिकार हो तो क्या मौजूदा विधायक को रखना चाहेंगे ? ऐसे सवालों का क्षेत्र की जनता को जवाब देना था। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को एक वर्ष के कार्यकाल और उनकी विधानसभा में सक्रियता को लेकर 62 फीसदी लोगों ने उनकी कार्यशैली और क्षेत्र के लिए उपलब्धता को लेकर सकारात्मक मुहर लगाई है।
आपको बता दें कि भाजपा विधायक टॉप टेन सूची में पहले स्थान पर मनेंद्रगढ़ विधायक व मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को 74 फीसदी, दूसरे स्थान पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला 66 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर अजय चंद्राकर विधायक कुरूद और विजय शर्मा विधायक कवर्धा गृह मंत्री 65 प्रतिशत,
विधायक रोहित साहू राजिम 63 फीसदी, विधायक कोरबा व मंत्री लखन लाल देवांगन और वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को 62 प्रतिशत, भैयालाल राजवाड़े विधायक बैकुंठ पुर और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को 59 प्रतिशत तथा पंडरिया विधायक भावना बोहरा 58 प्रतिशत सकारात्मक वोट के साथ टॉप टेन सूची में शामिल हैं।
क्या आपके क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात आसान है, इस सवाल के जवाब में 63 प्रतिशत, क्या विधायक गंभीरता से लोगों की समस्याएं सुनते हैं सवाल पर 64 प्रतिशत, क्या भरोसा है कि व्यक्तिगत समस्या विधायक हल करवा देंगे में 52 प्रतिशत, क्या विधायक क्षेत्र का दौरा करते हैं।
सवाल का 58 प्रतिशत,
क्या चुनाव के दौरान किए वायदे पूरे हो रहे हैं में 53 प्रतिशत, आपके विधायक की बात अधिकारी गंभीरता से सुनते हैं में 72 प्रतिशत, क्या भरोसा है कि आपके विधायक पार्टी नहीं बदलेंगे पर 76 प्रतिशत, क्या आपके विधायक लोगों के लिए सड़क पर उतरते हैं।
सवाल पर 63 प्रतिशत सहित वैशाली नगर विधानसभा के रहवासियों ने सभी सवालों का औसतन 62 प्रतिशत हां में जवाब देकर उनको टॉप टेन विधायकों की सूची में शुमार किया है। सर्वे रिजल्ट की जानकारी मिलते ही श्री सेन को सुबह से बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। आज दोपहर बाद बालोद पहुंचे विधायक रिकेश को टॉप टेन विधायक सूची में शामिल होने की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।