जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि पार्टी का प्रत्याशी कोई भी हो उसकी जीत का दायित्व सबका होगा
दुर्ग। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक में ग्रामीण विकास एवं पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक,
पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, पूर्व विधायक सावलाराम डहरे, निवर्तमान जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर, उषा टावरी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्ये, दिलीप साहू, उतई नगर पंचायत चुनाव प्रभारी मनोज सोनी, धमधा नगर पंचायत चुनाव प्रभारी कांतिलाल बोथरा, शिव चंद्राकर, प्रितपाल बेलचंदन, माया बेलचंदन, डॉ. मानसी गुलाटी उपस्थित रहे।
बैठक में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय चुनाव को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।
प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी के दिशा निर्देश के बारे में जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता है कि योग्य व्यक्ति का चयन प्रत्याशी के रूप में हो और चयन प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से हो।
15 या 16 जनवरी को सभी मंडलों में बैठक आहूत करके कार्यकर्ताओं से आव्हान किया जाए। प्रत्याशी चयन करते समय भावनाओं में बहे बिना निर्णय करें। व्यक्तिगत संबंधों को दरकिनार कर पार्टी हित में निर्णय लेते हुए जीतने योग्य अच्छे नाम को प्रत्याशी के रूप में आगे करें।
जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का कार्यकताओं का चुनाव है। इस चुनाव में हम सभी जुट जाएं और अपनी रणनीति तैयार कर लें। पार्टी जो भी प्रत्याशी तय करें आप सभी अपने सहयोग से उसके जीत का सूत्रधार बने।
निवर्तमान जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि पार्टी का प्रत्याशी कोई भी हो उसकी जीत का दायित्व सबका होगा। एक वार्ड अथवा एक क्षेत्र से केवल एक ही व्यक्ति बीजेपी का अधिकृत प्रत्याशी होगा और सभी कार्यकर्ताओं को उसे जीताने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगानी होगी।
एक वार्ड या एक क्षेत्र से एक ही भाजपा कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, उसके लिए पार्टी के आगे के सारे रास्ते बंद रहेंगे। पार्टी का मान सम्मान बढ़ाना हम सबका दायित्व है।
नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी अपनी आकांक्षाएं रखता है कि वह पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में लड़े लेकिन हर किसी को टिकट प्राप्त नहीं हो सकता। पार्टी का निर्णय सर्वोपरि मानकर पार्टी के उम्मीदवार को जीत दिलाएं।
बैठक का संचालन जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्ये ने किया
आयोजित बैठक में जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू और नवीन चंदेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।