स्वर्गीय मोती लाल वोरा और वरिष्ठ नेता एवं पुर्व विधायक अरुण वोरा के नजदीक अधिवक्ता रामकली मोहनलाल यादव और पार्षद प्रेमलता पोषण साहू खास माने जाते हैं।
दुर्ग शहर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अभी कुछ ही दिनो में महापौर चुनाव होने वाले है लेकिन अभी आरक्षण कि प्रक्रिया बाकी है आपको बता दे कि पिछले दो पंचवर्षीय सामान्य सीट रही है लेकिन इस बार शायद पिछड़ा वर्ग महिला होने कि सम्भावना बन रही है अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस पार्टी से दुर्ग शहर में मेयर के लिए प्रेमलता पोषण साहू या फिर रामकली मोहनलाल यादव दोनों में से किसी एक को शायद महापौर कि टिकट मिल सकती है। या फिर तीसरा कौन होगा ?
सबसे पहले हम श्रीमती रामकली मोहनलाल यादव के बारे में अवगत करायेगे आपको बता दे की रामकली मोहनलाल यादव अभी वर्तमान में दुर्ग न्यालय में अधिवक्ता पद का दायित्व निभा रही हैं साथ उनके अलावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन में राज्य पुलिस प्राधिकरण जवाबदार पद पर आसिन है। साथ ही आप लोगो को मालूम होगा कि रामकली यादव 1993 से शुरू जिसमें 15 वर्षों से लगातार शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर है।
आपको जांनकर खुशी होगी कि रायपुर यादव समाज के सदस्य और राजिम,दुर्ग भिलाई, और रायपुर के महामंत्री, राजनांदगांव जिले सहित भिलाई यादव समाज से कोषाध्यक्ष और बिलासपुर और रतनपुर में यादव समाज से सचिव साथ ही जिला न्यालय में अधिवक्ता संघ का उपाध्यक्ष भी है आप लोगो को जानकर हैरानी होगी कि सन् 2014 में कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा महापौर टिकट देने को लेकर अश्वासन भी मिला था।उसके बाद भी टिकट नही मिला था।
आये अब हम बात करते हैं श्रीमती प्रेमलता पोषण साहू दो बार के पार्षद भी रह चुकी हैं आपको बता दे कि प्रेमलता पोषण साहू आबकारी विभाग के सदस्य रह चुकीं है साथ ही जिला योजना समिति के निर्वाचित सदस्य और स्व. सहायता समूह के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में सचिव पद का निर्वाह कर रही हैं आपको जानकर खुशी होगी की प्रेमलता पोषण साहू विगत 25 वर्षों से राजनीतिक के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है।
और अपने दो पंचवर्षीय कार्यकाल में लगभग करोड़ों रुपयों कि विकास कार्य करा चुकी है साथ ही अभी अभी अपने कार्यकाल के अंतिम समय में बोरसी क्षेत्र के एक कार्यक्रम आयोजित कि गई थी जिसमें हमर हटरी एक कार्यक्रम आयोजित कि गई जहां उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव थे
उसी कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रेमलता पोषण साहू द्वारा अपनी क्षेत्र के बचेखोचे मूलभूत समस्याओं को लेकर विकास कार्यों हेतु लगभग तीन करोड़ रुपए का विकासकार्यो को लेकर आवेदन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया आपको बता दे कि श्रीमति प्रेमलता पार्षद पति पोषण साहू अभी वर्तमान में बोरसी नवयुवक मंडल के लगभग 17 वर्षों से अध्यक्ष पद पर है।
साथ ही ग्राम विकास समिति के भी अध्यक्ष है और अपने बोरसी क्षेत्र के सर्व समाज के भी अध्यक्ष है और आपको बताते हुए बहुत ही खुशी होगी कि पार्षद पति पोषण साहू दुर्ग तहसील साहू संघ के अध्यक्ष भी है इस तरह बोरसी क्षेत्र वार्ड क्र. 51-52 के कर्मठ और जुझारू पार्षद के रुप में गिनती में आते बोलने का तात्पर्य यह है कि बिना भेदभाव और गीला शिकवा शिकायत के अपने क्षेत्र के विकास में निरंतर लगे हुए दिखाई दिये
अब यह देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा इन दोनो मे से किसका टिकट फाइनल करेंगे या फिर तीसरा मैदान मेंकौन होगे यह तो समय आने वाले दिनों में हीं पता चलेगा क्योंकि अभी आरक्षण कि प्रक्रिया पुरी नहीं हुई है। इसलिए अभी कहना मुश्किल है कि आरक्षण कौन सा वर्ग को मिलेगी महिला या पुरुष कौन होगा अभी कहना मुश्किल है।
श्रीमति पार्षद प्रेमलता पोषण साहू बोरसी निवासी है और श्रीमति अधिवक्ता रामकली मोहनलाल यादव दुर्ग में निवास है।
नगर निगम की स्थिति
नगर निगम रायपुर – सामान्य (महिला)
नगर निगम बिरगांव – सामान्य (महिला)
नगर निगम दुर्ग – ओबीसी (महिला)
नगर निगम भिलाई – ओबीसी
नगर निगम रिसाली – एससी (महिला)
नगर निगम चरोदा – ओबीसी
नगर निगम राजनांदगांव – सामान्य
नगर निगम धमतरी – सामान्य
नगर निगम जगदलपुर – सामान्य
नगर निगम रायगढ़ – एससी (महिला)
नगर निगम कोरबा – सामान्य (महिला)
नगर निगम बिलासपुर – ओबीसी
नगर निगम अंबिकापुर – एसटी
नगर निगम चिरमिरी – सामान्य