संभाग युवा प्रकोष्ठ संयोजक देवकुमार साहू और दुर्ग युवा प्रकोष्ठ संयोजक मुकेश साहू के नेतृत्व में सेक्टर 9 अस्पताल चौक और दुर्ग पुराना बस स्टैंड पर कार्यक्रम आयोजित…
दुर्ग। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष स्व. ताराचंद साहू की जयंती पर जिला साहू संघ के नेतृत्व में संभाग युवा प्रकोष्ठ संयोजक देवकुमार साहू और दुर्ग युवा प्रकोष्ठ संयोजक मुकेश साहू के नेतृत्व में सेक्टर 9 अस्पताल चौक और दुर्ग पुराना बस स्टैंड पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर उनके फोटो पर पुष्प माल्यार्पण कर गुलाल लगाकर छत्तीसगढ़ लोकगीत अरपा पैरि के धार गित गाकर उनके द्वारा किया गया नेक कार्यों को याद कर स्मरण किया गया। साथ हि उनके जयंति के अवसर पर महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण भी किया गया।
बता दें कि स्व. ताराचंद साहू गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक रहे हैं। इसके अलावा दुर्ग लोकसभा से चार बार सांसद रहे हैं। और सांसद रहते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफ देकर स्वाभिमान मंच का गठन किया गया था छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान जागरण और अस्मिता की रक्षा का संकल्प लिया।
जबकि खास बात तो यह हैं। कि साहू समाज के प्रदेश एवं जिला अध्यक्षों के मार्ग दर्शन में पदाधिकारियों द्वारा उनके याद मे हर वर्ष के भांति इस साल भी स्वर्गीय श्री ताराचंद साहू के यादों को संजोएं रखते हुए आज लगभग 78 वां जयंती मनाया गया
इस जयंती कार्यक्रम में सैकड़ों कि संख्या में समाजिक बंधुओ सहित विभिन्न समाज के गणमान्य नागरिकों विशेष रुप से उपस्थित रहे।
शत शत नमन...