अतिथिओं पहुंचने लगे और हितग्राहियों लौटने लगे हितग्राहियों भूखे प्यासे घर लौटे एक बजे के कार्यक्रम तीन बजे से शुरू हुई
दुर्ग शहर नगर निगम द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वी जयंती निगम परिसर मोती लाल वोरा सभागार में मनाई गई आपको बता दे की उनके स्मृति में अटल परिसर निर्माण का भूमि- पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम का समय दोपहर एक बजे रखा गया था लेकिन कार्यक्रम लगभग तीन बजे शुरू हुई अतिथिओं का आगमन लगभग तीन बजे के आसपास पहुचना शुरू हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल थे साथ ही शहर महापौर धीरज बाकलीवाल शहर विधायक गजेंद्र यादव, जिला कलेक्टर मेड़म विशेष रुप से उपस्थित थे
शायद किसी भी अतिथियों का आने जाने का समय सीमा निधारित नही था सभी अपने – अपने टाईम के हिसाब से आने जाने लगे जबकि खास बात तो यह हैं कि जिन हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देने सम्मान करना था उन हितग्राहियों को करीब घंटों पहले बुलाकर बैठाकर रखा गया था।
उन हितग्राहियों जो शाम तक बैठे रहें उन्हें नास्ता तो दूर की बात पानी के लिए पूछपरख भी नही किया गया एक बजे का कार्यक्रम तीन बजे शुरू हुआ क्योंकि तीन बजे के पहले न कोई अधिकारी और न कोई नेताओं कार्यक्रम स्थल में उपस्थिति नहीं था
इस तरह देखा जाए तो नगर निगम द्वारा आयोजित स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वि जयंती कार्यक्रम शायद शहरवासियों के लिए फैल शाबित तो नही हुई होगी क्योंकि कार्यक्रमों में अधिकारियों और नेताओं के इस लेटलफि चलते क्या ऐसे स्थिति में कही केंद्र सरकार के योजनाओ विकसित भारत का सपना कही सपना ही बनकर न रह जाए
आपको बता दे इस कार्यक्रम को लेकर निगम प्रशासन द्वारा शायद पहले से कोई तैयारी नही कि गई थी और न ही शहरवासियों को कोई जानकारी प्राप्त नही हुई होगी तभी तो भीड जुटाने में विफल रहे।
इस समाचार का मुख्य उद्देश्य शासन प्रशासन को अवगत कराना

