बोरसी दुर्ग शहर का आऊटर ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहाँ के क्षेत्र वासी विभिन्न समस्याओं से परेशान…
आपको बता दे कि दुर्ग शहर स्थित वार्ड क्रं.51 पार्षद प्रेमलता पोषण साहू द्वारा अपने इस पांच वर्षों के कार्यकाल में लगभग 25 करोड़ रुपए का विकास कार्य अपने वार्ड में करा चुके हैं। आज इस क्षेत्र के लोगों को अपने मूलभूत समस्याओं के लिए इधर उधर दरबदर भटकने की आवश्यकता नहीं
और आपको जानकर खुशी होगी की बोरसी चौक से महाराजा चौक तक सडक चौडीकरण को लेकर अपने कांग्रेस शासन के समय सन् 2022 में पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के पास क्षेत्र में हो रहे लगातार एक्सीडेंट दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सड़क चौडीकरण कि मांग प्रमुखता से उठाया गया था
वार्ड पार्षद द्वारा उपमुख्यमंत्री अरुण साव से अपने क्षेत्र के प्रमुख विभिन्न विकास कार्यों की मांग गई जैसे…
1. विराट नगर सड़क नंबर 1,2,3,4,5,6 में 900 मी. नाली निर्माण का कार्य करना है
2. प्रदीप्ति नगर में सड़क नंबर 2,3,4,5,6 में नाली निर्माण कार्य करना है 1200 मी. और क्रॉस क्रॉस स्ट्रीट 3 प्रदीप्ति नगर में 200 मीटर सड़क सीमेंटी करण । विराट नगर सड़क नंबर 3 में 200 मीटर सड़क सीमेंट कारण करना है
3. मधुबन नगर वार्ड नंबर 51 में कांति भवन के पास एवं पीछे भाग में 300 मीटर सड़क सेमेंट्री करण का कार्य करना है
4. मधुबन नगर सड़क नंबर 1 क्रॉस स्ट्रीट में 150 मीटर सड़क निर्माण करना है एवं नाली निर्माण करना है
5. मधुबन नगर सड़क नंबर 1,2,3,4,5 में नाली निर्माण कार्य करना है लगभग 800 मीटर
6. पंचशील B सेक्टर मार्केट के पीछे 150 मीटर सी.सी. रोड निर्माण करना है
7. पंचशील B सेक्टर सड़क नंबर 4,5,6,7 नाली निर्माण का कार्य करना है
8. पंचशील B सेक्टर सड़क नंबर 7 क्रॉस स्ट्रीट में 150 मीटर सी.सी. रोड निर्माण करना है
9. सड़क नंबर 5 पंचशील सेक्टर बी से सिन्हा ट्रेडर्स तक नाली निर्माण के कार्य करना है लगभग 200 मी.
10. प्रगति नगर सड़क नंबर 7 में सी.सी. रोड निर्माण कार्य करना है लंबाई लगभग 250 मी.
11. बोरसी ओल्ड हाउसिंग बोर्ड पुराना पानी टंकी के पास 300 मी नाली निर्माण कार्य करना है
12. प्रगति मैदान में गार्डन निर्माण कार्य करना है
13. मानवता स्कूल गार्डन में पाथवे निर्माण कार्य करना है।
14. शिव पारा के सामने वाले गार्डन में निर्माण कार्य करना है।
श्रीमति प्रेमलता पोषण साहू पार्षद, वार्ड नं.-51 नगर पालिक निगम दुर्ग (छ.ग.)