दुर्ग शहर बोरसी वासियों को अनेकों समस्याओं, योजनाओं और मूलभूत सुविधाओं के लिए वंचित एवं जूझना…
दुर्ग शहर के पावन भुइंया बोरसी चौक वार्ड क्रं 51 में पहली बार एक छत के नीचे छत्तीसगढ़ के शिल्पकारों के शिल्प का अनुपम संग्रह एवं विक्रय केन्द्र हमर हटरी का भव्य शुभारंभ होने जा रहा हैं।
आपको बता दें कि हमर हटरी का संचालक जीविका स्व. सहायता समूह बोरसी के द्वारा कि जा रही है। जहां पैरा आर्ट,बैल मैंटल,मटपरई शिल्प कला,धान आर्ट बांस कला सहित छत्तीसगढ़ ज्वेलरी साथ ही भारतीय संस्कृति के सभी प्रकार के परिधान किराए पर एवं बैंच,मोमेन्टो शील्ड उपलब्ध है।
पर्रा,बिजना,टुकना,मंडप साज सज्जा, रंगोली, मेहंदी कार डेकोरेशन का जैसे अनेकों कार्य एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे विशिष्ट अतिथि श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े महिला बाल विकास मंत्री कार्यक्रम के अध्यक्षता शहर विधायक गजेन्द्र यादव होंगे
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के सरकार बनने के बाद उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव पहली बार दुर्ग स्थित बोरसी आगमन हो रहें हैं। क्या ऐसे स्थिति में बोरसीवासियों कि मूलभूत समस्याएं जो निर्मित है। वह दूर हो पायेगा
जैसे…
1) बोरसी साहू होटल चौक से महाराजा चौक होते हुए दुर्ग शहर नगर निगम चौक तक सड़क संकरा होने से आएं दिन लोगों को गंभीर दुर्घटनाओं का सामना करना
2) दुर्ग शहर नगर निगम चौक से बोरसी चौक तक सड़क चौड़ीकरण करने कि आवश्यकता ताकि दुर्घटनाओं में अंकुश लग सके।
3) दुर्ग बोरसी चौक से शहर कि प्रवेश करने वाले बेधड़क नो एंट्री वाहनों पर रोक लगाई जाए
4) दुर्ग बोरसी चौक में पुलिस पांइट होने कि आवश्यकता ताकि यातायात दबाव पर नियंत्रण हो सकें
5) दुर्ग बोरसी चौक से महाराजा चौक होते हुए नगर निगम चौक तक रात्रिकालीन के समय बिजली पोल के खंभे के लाईटें बंद एवं खराब होने के कारण अक्सर लोगों एक्सीडेंट होने का खतरा लगातार बनी हुई रहती हैं।
6) दुर्ग बोरसी होटल चौक, स्कूल चौक, हाट बाजार चौक, महाराजा चौक, केडाबाडी चौक को सौंदर्यीकरण करने कि आवश्यकता
7) दुर्ग शहर बोरसी चौक से लेकर दुर्ग नगर निगम चौक तक सभी चौक चौराहों में हाई मास्क लगाने कि आवश्यकता ताकि लोगों को अंधेरे से निजात मिल सके
8) दुर्ग बोरसी चौक से लेकर दुर्ग शहर के चौक चौराहों में बिक रहे अवैध मांस मछली मटन के दुकानें को बंद करने कि आवश्यकता
9) दुर्ग बोरसी साहू होटल चौक एवं बोरसी हाट बाजार चौक में सिग्नल लाईट लगाने कि आवश्यकता साथ ही महाराजा चौक में लगे सिंग्नल लाईटें जो बंद पड़ी उसे चालू करने कि आवश्यकता
10) दुर्ग बोरसी को एक आदर्श शहर बनाने कि आवश्यकता क्योंकि बोरसी में आज भी लोगों द्वारा खुलें में शौच करने को मजबूर यहां सार्वजनिक शौचालय खराब होकर बंद पड़ी हुई है। स्वच्छता अभियान शायद फैल साबित हुई
:– जबकि खासबात तो यह है कि दुर्ग वासियों को पूर्व मंत्रियों द्वारा विकास को लेकर सिर्फ खानापूर्ति एवं धोखा ही मिला है। केवल अपने ही विकास में लगे हुए दिखाई दिए