साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने साहू मित्र सभा भवन हेतु 20 लाख रुपए की घोषणा की
दुर्ग, 01 दिसंबर 2024/ साहू मित्र सभा भिलाई नगर के तत्वाधान में 1 दिसंबर को साहू सांस्कृतिक सदन जीई रोड सुपेला भिलाई नगर में साहू समाज के 21वें युवक-युवती परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
वैशालीनगर विधानसभा विधायक श्री रिकेश सेन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री साव ने माता कर्मा की पूजा-अर्चना की और साहू समाज के उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि साहू समाज साहू मित्र सभा बेहतरीन कार्य कर रहा है।
युवक युवती परिचय सम्मेलन पूरे प्रदेश में हो रहा है। परिवार की मदद करने के उद्देश्य से परिचय सम्मेलन कारगर सिद्ध हो रहा है। साहू समाज ईमानदारी और मेहनत से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में साहू समाज अपनी अलग पहचान बनाकर नाम रोशन कर रहा है। आज के समय की आवश्यकता के अनुसार ऐसे ही योजना के साथ साहू समाज को आगे बढ़ना है।
हमें सभी समाज को साथ लेकर चलना है और समाज की गरिमा बनाकर रखना है।
उपमुख्यमंत्री साव ने मांगलिक पत्रिका परिचायिका का विमोचन किया। उन्होंने साहू मित्र सभा के आयोजन हेतु भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति की घोषणा की। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभा सदस्यों का सम्मानित किया। समारोह में सीजीपीएससी 2023 मैं 14 रैंक लाने वाली मोनिका साहू को भी सम्मानित किया गया।
उपमुख्यमंत्री साव ने सांसद श्री विजय बघेल का सम्मान किया। समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री साव ने उत्कृष्ट इकाई सम्मान, उत्कृष्ट पुरुष एवं महिला कार्यकर्ता सम्मान, प्रकोष्ठ के संयोजकों का सम्मान एवं निर्धन छात्रों को सहायता राशि की घोषणा की।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर टहल सिंह साहू, सलाहकार प्रदेश साहू संघ रायपुर श्री रमेश साहू, अध्यक्ष जिला साहू संघ भिलाई श्री हरिद्वारिका साहू तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प विकास बोर्ड छ.ग. शासन श्री दीपक ताराचंद साहू,
सभापति नगर पालिक निगम भिलाई श्री गिरवर बंटी साहू, मौखिक इतिहासकार, उच्च वर्ग शिक्षक डॉ. सरिता यशवंत साहू, आर्किटेक्ट इंजिनियर, प्लानर एवं डिजाईनर, मिलाई श्री एम. के. साहू, डायरेक्टर श्री तोरण अटल,
अटल ग्रुप भिलाई, अध्यक्ष तहसील साहू संघ रिसाली श्री संतोष साहू, अध्यक्ष, तहसील साहू संघ, भिलाई-3 चरौदा श्री चंद्रभूषण साहू, अध्यक्ष तहसील साहू संघ जामुल श्री जीवन प्रकाश साहू मौजूद थे।