पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा हमें तो हाफ बिजली बिल कि योजनाओं का भी लाभ मिलता था सरकार बदलते ही वह भी हाथ से निकल गया
प्रदेश में भाजपा के सरकार बने लगभग एक वर्ष होने जा रहे हैं। एक तरफ सरकार अपने महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर फूले नहीं समा रहे हैं। और अपनी योजनाओं को लेकर प्रचार प्रसार करते हुए धिधोरा पिटते दिखाई दिता है।
तो वहीं दुसरी ओर प्रदेश के नागरिकों को बढ़ते महंगाई और बढ़ते बिजली बील कि मार झेलनी पड़ रही है। आज लोगों को बढ़ते महंगाई के चलते जीना दुभर हो गया है। जहां छोटी सी झोपडी में रहने वाले लोगों को रोजी मजदूरी कर अपना जीवन बड़ी मुश्किल से काटते हैं।
तो वहीं उनके घर के बिजली बिल प्रतिमाह 300 से 500 आते थे आज वही दो से तीन गुना बढ़कर आने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहें हैं। जिससे लोगों के बजट बिगड़ने लगी है। लोगों द्वारा बिजली आफिस के चक्कर लगाते दिखाई दिए लेकिन कोई हासिल नहीं हुआ मुंह लटकाकर वापस लौटते दिखाई दिए
लोगों के दबी मुंह जुबानी से एक दुसरे के मुंह से यह भी सुनने मिला कि गलती हमारी ही है। अगर हम लोगों के द्वारा सरकार के1000 र देने वाले बात में नहीं आते तो शायद आज ये दिन देखने को नहीं मिलता पूर्ववर्ती सरकार द्वारा हमें तो हाफ बिजली कि योजनाओं का भी लाभ मिलता था सरकार बदलते ही अब तो वह भी नहीं मिल रहा है।
आज बढ़ते महंगाई ने लोगों के कमर तोड़कर रख दिया गया लोगों द्वारा यह भी सुनने में आया कि अपने पेट चलाएं या फिर महंगाई का सामना करें समझ से परे हुए दिखाई दिए इस तरह से लोगों ने भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को फैल बताते हुए काफी नाराजगी जताई गई