पदमनाभपुर चौकी को थाना में परिवर्तन करने के समय कांग्रेसी नेताओं द्वारा झूठी अश्वासन देकर घोषणाएं कर सिर्फ वहां वाही कि गई
दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज हम आप लोगों को पदमनाभपुर थाना के बारे में अवगत करायेंगे आपको बता दें कि लगभग एक से दो वर्ष पहले ही पदमनाभपुर चौकी को थाना बनाया गया था उसके पहले लगभग 30 से 40 वर्ष तक लगातार चौकी ही बने रहें।
जबकि खासबात तो यह है कि यह पदमनाभपुर थाना आज भी आंगनबाड़ी के जगह पर संचालित हो रहे हैं। लम्बे समय बाद चौकी से थाना में परिवर्तन तो हो गई लेकिन इस पदमनाभपुर थाना में अभी तक कोई भी किसी भी प्रकार के बदलाव दिखाई नहीं दिया गया
कांग्रेस शासन में रहें पूर्व गृहमंत्री और पूर्व शहर विधायक मंत्री दर्जा के निवास क्षेत्र से महज एक से दो किलोमीटर के अंदर यह थाना पढ़ते हैं। लेकिन इन नेताओं द्वारा अपने कार्यकाल में एक भी बार औचक निरीक्षण करना उचित नहीं समझा साथ ही जब चौकी को थाना में जब परिवर्तन किया गया तो उस दौरान थाना परिसर में कार्यक्रम रखी गई थी।
उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक और वर्तमान शहर सरकार सहित पुलिस विभाग के बड़े बड़े अधिकारी उपस्थित थे और इन नेताओं द्वारा लाखों रुपए के विकास कार्यों का झूठी अश्वासन दिया गया लेकिन सत्ता परिवर्तन होते देर नहीं हुई और सत्ता परिवर्तन होने के बाद भाजपा के सरकार बने और दुर्ग शहर में भाजपा के विधायक विधायक गजेन्द्र बने।
शहर विधायक गजेन्द्र यादव और महापौर धीरज बाकलीवाल निवास क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर ही स्थित पदमनाभपुर थाना पढ़ते हैं। और विधायक जी के वार्ड में ही पदमनाभपुर थाना स्थित है। लेकिन विधायक और महापौर महोदय द्वारा आज तक थाना परिसर का निरक्षण कर जायजा लेना उचित नहीं समझा तो हम बाकी वार्डों और शहर का क्या उम्मीद करें आप शहरवासी भले भाती समझते हैं।
जबकि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बने करीब एक साल होने जा रहें हैं इन एक वर्षों में मुख्य मार्गों के उबड़-खाबड़ सड़कों का जहां फिर से नया बनना था लेकिन उसे रिपेयरिंग पेज वर्क कर गढ्ढे को भरा कर लीपा-पोती कि गई
दुर्ग शहर स्थित पदमनाभपुर थाना परिसर में अनेकों समस्याएं निर्मित जिम्मेदार कौन
1) पदमनाभपुर थाना में आरोपियों और पीड़ित परिवारों के बैठाकर रखने के लिए पर्याप्त एवं एक ठीक-ठाक कमरा भी नसीब नहीं
2) पदमनाभपुर थाना में आरोपियों,पीड़ितों और पुलिस कर्मचारियों के लिए ढंग का शौचालय भी नसीब नहीं
3) पदमनाभपुर थाना में पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं
4) पदमनाभपुर थाना में एक ही खराब पेट्रोलिंग गाड़ी खड़ी रहने से समय पर घटना स्थल पर नहीं पहुंचना
5) पदमनाभपुर थाना में पर्याप्त पुलिस नहीं होने के कारण प्रार्थियों को लम्बे समय तक रिपोर्ट लिखाने के लिए इंतिजार करना
6) पदमनाभपुर थाना में पर्याप्त कमरा नहीं होने के कारण पुलिस कर्मचारियों को एक ही कमरे में बैठकर काम करना
7) पदमनाभपुर थाना के अंतर्गत घनी आबादी क्षेत्र होने के कारण और बड़े दायरा होने के बाद भी पर्याप्त बल और पेट्रोलिंग गाड़ी उपलब्ध नहीं
8) पदमनाभपुर थाना शहर में होने के बाद भी गांव से भी खराब स्थिति निर्मित होना
9) पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराजा चौक, पोटिया कला चौक,बोरसी चौक, जेल चौक और धनोरा चौक, हनोदा चौक में लगातार ट्राफिक जांम कि स्थिति निर्मित होना
10) पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार नो एंट्री वाहनों का बेधड़क चलते रहना
11) पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि कालीन 10 बजे के बाद भी घंटों तक चौक चौराहों के पान मसाले और चखने के दुकानें खुलें रहना
12) पदमनाभपुर थाना में किसी घटनाओं को अवगत कराने फोन करने पर किसी भी पुलिस कर्मचारियों द्वारा फोन नहीं उठाना
13) पदमनाभपुर थाना के पुलिस कर्मचारियों द्वारा घटना स्थल पर घंटों समय बाद पहुंचना
14) पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराजा चौक से बोरसी चौक और महाराजा चौक से पोटिया चौक तक दुर्घटना पाइंट साथ कई लोगों ने अपनी जान गंवाई उसके बाद भी दुर्घटनाओं को रोकने हेतु कोई पहल नहीं किया गया
15) पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराजा चौक, और पोटिया चौक के सिंगनल लाईटें आज तक चालू नहीं होना बंद पड़ी हुई है।
16) पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेट्रोलिंग गाड़ी नहीं होने के कारण रात्रि कालीन गस्त नहीं होना
17 ) पदमनाभपुर थाना में पर्याप्त लाईटिंग कि सुविधांए नहीं अंधेरा रहना साथ ही थाना जाने का मार्ग अंधेरा होने के कारण पीड़ितों को अनेक समस्याएं निर्मित होना
18) पदमनाभपुर थाना में जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों द्वारा निरक्षण कर जायजा लेना क्यों उचित नहीं समझना
19) पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत असमाजिक तत्वों द्वारा आये दिन लूट-पाट खून-खराबा और चोरी जैसे घटनाओं को अंजाम देना
20 ) पदमनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराधियों के हौंसले बुलंद होते दिखाई देना
21) छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री द्वारा अनेक बार दुर्ग आगमन हुआ उसके बाद भी थानों का निरक्षण एवं जायजा लेकर संज्ञान लेना क्यों उचित नहीं समझते
22) पदमनाभपुर थाना में चारों ओर गंदगी ही गंदगी एवं साफ-सफाई नहीं होना स्वच्छता अभियान शायद फैल साबित
23)पदमनाभपुर थाना में बरसात के समय जल भराव और दिवारो में पानी सिपेज दरारें होना लोगों के बैठने कि व्यवस्था भी नहीं रहता
24) पदमनाभपुर थाना के दिवारो में दरार और पेट्रोलिंग गाड़ी खराब होने से कभी भी बड़ी दुर्घटनाओं होने कि संभावना लगातार बनी रहती है।
25) पदमनाभपुर थाना कि स्थिति आखिर कब सुधरेंगे बहुत ही चिंताजनक स्थिति निर्मित हो गई है।
26 ) पदमनाभपुर थाना को डीजिटल स्मार्ट थाना बनाने के साथ ही नेताओं और पुलिस प्रशासन को एक पहल करने कि आवश्यकता ताकि पीड़ितों और क्षेत्रवासियों को सुविधाएं मिल सकें
27) कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल और भाजपा सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल जो नारा इन्होंने बनाया कि गढ़बो नवा दुर्ग और विकसित भारत का सपना कहीं अधूरी तों नहीं रह जायेगा