पुलिस प्रशासन को असामाजिक तत्वों, उपद्रवियों नशाखोरों और गुंडे मवालियों पर निगरानी रखने कि आवश्यकता…
दुर्ग शहर के हदय स्थल बोरसी वार्ड में बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद और पुरानी परम्पराओं को संजोए रखने हेतु प्रतिवर्ष कि भाती इस वर्ष भी शनिवार और रविवार को दीपावली के शुभ अवसर पर गोवर्धन पूजा और मातर का कार्यक्रम रखी गई है।
जहां पुरे वार्डवासियों द्वारा एकत्रित होकर एक दूसरे के सहयोग से एकता का परिचय के साथ ही एक दूसरे के प्रति भाई चारा का संदेश देते हुए भाई दूज और मातर त्यौहार कार्यक्रम बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई जाती है।
लेकिन वार्ड के ही कुछ असामाजिक तत्वों, नशाखोरों और उपद्रवियों के चलते कार्यक्रम कैसे सम्पन्न होगी क्षेत्र के नवजवान , नवयुवक युवाओं के लिए चिंताजनक स्थिति निर्मित हो गई है। क्योंकि हुड़दंगियों द्वारा किसी न किसी बात और पुरानी रंजिशों के चलते अक्सर वाद विवाद कि स्थिति निर्मित होते दिखाई देता हैं।
और आप लोगों को मालूम होगा कि इस बोरसी क्षेत्र में हुड़दंगियों और गुंडे मवालियों कि वजहों से वार्ड में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है। इसलिए वार्डवासियों के मन में अक्सर डर एवं भय का संका लगातार बनी हुई रहती हैं कि कहीं बड़ी दुर्घटनाओं को अंजाम न दे
बोरसी क्षेत्र नहीं अपितु अनेक घनी आबादी बड़े वार्डों में क्या इस बार शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली, गोर्वधन पूजा,भाई-दूज और मातर त्यौहार कार्यक्रम सम्पन्न होगी वार्डवासियों को पुलिस प्रशासन कि सहयोग कि आवश्यकता है। ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न होने के साथ ही वार्डवासियों द्वारा इस दीपावली पर्व को अच्छा-खासा धूमधाम से मनाई जा सकें
दुर्ग शहर क्षेत्र के अंतर्गत – बोरसी, पोटिया कला, पुलगांव, बघेरा, उरला, इन बड़े वार्डों में कोई भी कार्यक्रम में लड़ाई झगड़ा होने कि संभावना लगातार बनी हुई रहती हैं। ऐसे घनी आबादी वाले बड़े वार्डों में पुलिस प्रशासन को ऐसे इलाकों में त्यौहार के पहले फ्लैग मार्च निकालने के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने कि आवश्यकता ताकि अप्रिय घटनाओं पर अंकुश और सफल आयोजन हो सकें