कबीरधाम (कवर्धा) जिले के लोहारिडीह गाँव में हुए आगजनी और पुलिस की हिरासत में सामाजिक बन्धु प्रशांत साहू की मौत को लेकर साहू समाज में भारी आक्रोश…
प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू के मार्गदर्शन पर दुर्ग जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू के नेतृत्व में दुर्ग संभाग युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवकुमार साहू सहित दुर्ग साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश साहू के द्वारा प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभीषेक पल्लव का पुतला दहन किया जाएगा
आपको बता दें दिन सोमवार को दुर्ग शहर के हदय स्थल स्थित पटेल चौक में शाम करीब पांच बजे के आसपास साहू संघ द्वारा पुतला दहन का कार्यक्रम किया जाएगा इसलिए समाज प्रमुखों द्वारा समाज के सभी पदाधिकारियों से उपस्थित होने कि अपील किया गया है।
आपको बता दें कि कबीरधाम (कवर्धा) जिले के लोहारिडीह गाँव में हुए आगजनी और पुलिस की हिरासत में सामाजिक बन्धु प्रशांत साहू की मौत को लेकर साहू समाज में भारी आक्रोश है और छत्तीसगढ़ का पूरा साहू समाज इस घटना की घोर निंदा करता है।
छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री की संदिग्ध कार्यवाही के विरोध में आप सभी पदाधिकारियों से निवेदन है कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कल गृहमंत्री का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराएं।
आखिर कब तक हमारे समाजिक बंधुओं पर जूल्म होते रहेंगे और हम लोग ऐसे ही सहते रहेंगे अब सभी को एक साथ मिलकर एकजुटता का परिचय देते हुए एक साथ खड़े होने कि आवश्यकता है। ताकि पीड़ित परिवारजनों को न्याय मिल सकें