ग्राम पंचायत मडियापार में विकास कि राहों से कोसों दूर शायद क्षेत्र के नेताओं द्वारा अपने राजनीतिक कैरियर को चमकाने हेतु कार्यक्रम कराने का मुख्य उद्देश्य तो नही शायद लोगों के नजर यह गांव केवल नाम बड़े दर्शन साबित हुई
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध दुर्ग जिला साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मडियापार में प्रतिवर्ष कि भाती इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से ग्रामीणों और राजनीतिक दलों के द्वारा पोला महोत्सव एवं बैल दौड़ कार्यक्रम मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भाजपा पार्टी के दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के ग्रामीणों विशेष रूप से उपस्थित थे
आपको बता दें कि इस गांव में पोला महोत्सव बैल दौड़ का कार्यक्रम होते लगभग 61 वर्ष हो चुके हैं। पोला महोत्सव और बैल दौड़ का कार्यक्रम सदियों पुराने पहले ग्रामीणों द्वारा कराया जाता था लेकिन उसके बाद राजनीतिक दलों के हस्तक्षेप होने के कारण कुछ समय से राजनीतिक दलों के द्वारा अपने राजनीतिक कैरियर को चमकाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम तो नहीं किए जा रहे हैं।
बैल दौड़ का कार्यक्रम देखने दूर दराज के गांवों के ग्रामीणों सहित हजारों के तादाद में लोग आनंद लेते दिखाई दिए इस पोला महोत्सव बैल दौड़ कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिए आयोजन कार्यकर्ताओं द्वारा शायद लाखों रुपए के चंदा भी बटोरते होंगे इस कार्यक्रम के माध्यम से आयोजनकर्ताओं के किस्मत तो चमक गई लेकिन आज भी ग्राम पंचायत मडियापार और ग्रामीणों कि स्थिति जस के तस बनी हुई दिखाई दिए है।
लोगों द्वारा पोला महोत्सव और बैल दौड़ कार्यक्रम खड़े होकर आनंद लेते दिखाई दिए क्योंकि कार्यक्रम स्थल पर बैठने के समुचित व्यवस्था नहीं कि गई थी जिसके कारण से बहुत से ग्रामीणों ने काफी नाराजगी भी जताई गई लोगों के बीच चर्चा में यह भी बात सामने आई कि इतने वर्षों के कार्यक्रम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला
ग्राम पंचायत मडियापार के ग्रामवासियों को आज भी अनेकों समस्याओं एवं योजनाओं से घिरे हुए दिखाई दिए क्षेत्र के जिम्मेदार व्यक्तियों और जिम्मेदार नेताओं और अफसरों द्वारा गांव के विकास को छोड़कर शायद सिर्फ अपने ही विकास के बारे सोचे होंगे तभी तो आज भी इस सुंदर से गांव को देखने के बाद ऐसा ही प्रतीत होने लगा ग्राम पंचायत मडियापार विकास कि राहों में कोसों दूर हैं।
ग्राम पंचायत मडियापार में भाजपा सरकार द्वारा पोला महोत्सव एवं बैल दौड़ कार्यक्रम करने के लिए प्रति वर्ष पांच 5 लाख रुपए देने कि घोषणा प्रदान कि गई जबकि उससे ज्यादा जरूरी ग्रामवासियों को क्षेत्र में विकास कार्यों कि आवश्यकता है।
1 ) ग्राम पंचायत मडियापार में बहुत से ग्रामीणों के घर कच्ची मकान एवं छानी वाले घर दिखाई दिए शायद प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला होगा
2 ) ग्राम पंचायत मडियापार के गलियारों में खराब सड़कें उबड़-खाबड़ जलभराव और किचड़ कि समस्याएं ग्रामीणों को शायद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लाभ नहीं मिली होगी
3 ) ग्राम पंचायत मडियापार के मोहल्ले एवं गलियों में अच्छी और बड़े नालियों नहीं होने से घरों का गंदा पानी सड़कों में बहने से क्षेत्र के लोगों को अनेकों बीमारियां फैलने का खतरा लगातार बनी हुई रहती हैं।
4 ) ग्राम पंचायत मडियापार के गलियारों में लगे बिजली खंभों में बहुत से लाईटें बंद रहने के कारण रात्रि के समय अंधेरे होने से ग्रामीणों को अपने घरों में चोरी होने का भय लगातार बनी हुई रहती है।
4 ) छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध ग्राम पंचायत मडियापार विकास खंड धमधा जो कि पोला महोत्सव और बैल दौड़ कार्यक्रम के नाम से किसी पहचान के मोहताज नहीं उसके बाद भी क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिकों, नेताओं और अफसरों को गांव के हितों एवं विकास को लेकर क्यों नहीं सोचते
5 ) ग्राम पंचायत मडियापार के ग्रामीणों और जिम्मेदार व्यक्तियों को अपने स्वार्थ के बारे छोड़कर एक साथ मिलकर एकजुटता का परिचय देते हुए इस गांव को एक आदर्श ग्राम और विकसित गांव बनाने के उद्देश्य से एक ठोस कदम उठाने एवं पहल करने कि आवश्यकता है।
6 ) ग्राम पंचायत मडियापार में लगभग दो हजार जनसंख्या होने के बाद और 61 वर्षों के कार्यक्रमों में अनेकों बार बड़े बड़े नेताओं पहुंचेंगे होंगे सरकारें आती रही जाती रही बदलते रहे उसके बाद भी इस क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होना तो हम बाकी जिले का क्या उम्मीद करें क्षेत्रवासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुई होगी
7 ) ग्राम पंचायत मडियापार में जिस जगह पोला महोत्सव और बैल दौड़ कार्यक्रम होता है। वह जगह आज भी बंजर भूमि जैसे साथ ही आज तक यहां के ग्रामीणों के लिए खेल मैदान भी नहीं बन पाया ऐसा लगा मानो ग्रामीणों के साथ नेताओं द्वारा आज तक शायद घोषणाओं के नाम सिर्फ झूठी अश्वासन देना