स्वामी आत्मानंद स्कूल में पहली से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं लगती है जहां लगभग 300 बच्चे आते हैं।
दुर्ग के तितुरडीह में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल की बिल्डिंग में करंट आने से स्कूल में हड़कंप मच गया स्कूल में ये करंट बारिश के पानी और सीपेज के कारण आया है करंट की खबर मिलते हैं तत्काल स्कूल के प्रिंसिपल ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस बात से अवगत कराया जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने स्थिति की जानकारी लेते हुए निरीक्षण किया
फिलहाल शिक्षा विभाग जिला कलेक्टर को स्थिति से अवगत करा दिया आगामी समय में दूसरे स्थान पर कक्षाएं लगाने की मंजूरी दी गई है आपको बता दे कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में पहली से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं लगती है जहां लगभग 300 बच्चे आते हैं स्कूल में करंट की सूचना मिलते आज पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है तो वही सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है तो वही इस मामले पर जिला शिक्षा के अधिकारी अविन्द मिश्रा का कहना है कि दीवार में करंट दौड़ने के बाद सामने आई थी फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है पीडब्ल्यूडी विभाग ने सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली है ।
वही दूसरी और कुछ समय पहले दुर्ग निगम ने तीन लाख के टेंडर जारी कर स्कूल में संधारण का कार्य करवाया था बावजूद इसके सीपेज और आधी अधूरी इलेक्ट्रिक वायरिंग के चलते आज बड़ा हादसा होते होते टल गया वही कस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि वे इस मामले पर जांच कराएंगे.