सामान्य सभा में पूर्व स्वास्थ अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को हटाने कि मांग को लेकर प्रमुखता से उठाते हुए दिखाई दिए थे।
दुर्ग शहर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रं 28 के पार्षद ओमप्रकाश सेन ने वार्डवासियों और शहरवासियों सहित प्रदेशवासियों को 15 अगस्त आजादी के उत्सव में 78 वें स्वतंत्रता दिवस कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ दी
उन्होंने कहा कि कठिन संघर्ष, त्याग और बलिदान से हमें आजादी मिली है। आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले उन सभी अनाम योद्धाओं, शहीदों और वीर जवानों को नमन है, जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया। उनकी बदौलत हम आजाद वातावरण में सांस ले पा रहे हैं।
आपको बता दें कि इस साल 19 अगस्त दिन सोमवार को राखी त्योहार भी पढ़ रहे हैं। और यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं।
इस दिन बहनें पूजा-अर्चना करके भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं और उनके स्वास्थ्य व जीवन में सफल होने की कामना करती हैं।
आप लोगों को पता होगा कि राखी त्योहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। श्रावण (सावन) में मनाये जाने के कारण इसे श्रावणी (सावनी) या सलूनो भी कहते हैं।
आप लोगों को शायद मालूम होगा कि ये वही वार्ड क्रं 28 के पार्षद ओमप्रकाश सेन है जिन्होंने सामान्य सभा में पूर्व स्वास्थ अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को हटाने कि मांग को लेकर प्रमुखता से उठाते हुए दिखाई दिए थे
पार्षद ओमप्रकाश सेन अपने क्षेत्र के अनेकों मूलभूत समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराने के साथ ही शीघ्रता से निराकरण किया जाता है। ताकि वार्डवासियों को समस्याओं से निजात मिल सकें