दुर्ग शहर नगर निगम प्रशासन के शायद निष्क्रियता के कारण आज शहरवासियों को विभिन्न समस्याओं से जूझना ऐसे स्थिति में हमर दुर्ग स्मार्ट सीटी कैसे बनेंगे क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का विषय बना
1) आज शहरवासियों को राशन कार्ड सहित अन्य कार्य के लिए महिनों तक निगम का चक्कर लगाने के बाद भी मिली जानकारी के मुताबिक उसके बाद भी शायद बीना पैसे के नहीं बनना
2) आज बरसात के दिनों में भी शहरवासियों को पीने के पानी को लेकर एक एक बूंद के लिए तरसती दिखाई देना तों वहीं दूसरी ओर अनेकों वार्डों में पाईप लाईन लीकेज होने से कई लीटर पानी कि बर्बादी होना
3) आज बहुत से वार्डों में शौचालय खराब होने से लोगों को शौच के लिए बाहर जाना जबकि शौचालय के सफाई के नाम पर हर माह पैसे कि भुगतान होना
4) शहर के अनेकों स्कूलों में जलभराव भराव कि समस्या मच्छर के पनकने से बच्चों को बीमार होने का खतरा लगातार बनी हुई रहती है। बच्चों के मानसिकता पर प्रभाव
5) निगम के कुछ कर्मचारियों के मनमानी के चलते हितग्राहियों का काम जहां एक दिन में होना है वह काम महिनों लगना
6) आज भी शहर के अनेकों वार्डों में सड़कें उबड़-खाबड़ एवं बड़े बड़े गढ्ढे होना और गढ्ढे में जल भराव होने से लोगों को दुर्घटनाओं का सामना करना
7) शहर के चौक चौराहों के हाई मास्क लाइटें सहित अनेकों वार्डों में बिजली खंभों के स्ट्रीट लाइटें बंद होने से शहरवासियों को अपने घरों में चोरी होने का भय लगातार बनी हुई रहती हैं।
8) पदमनाभपुर मिनी स्टेडियम सहित शहर के अनेकों खेल मैदानों में पानी भरने से बच्चों और युवाओं को वंचित होना
9) आज शहर के घनी आबादी क्षेत्र में नर्सरी और गार्डन के जमीनों को रसुखदारो द्वारा अवैध कब्जा करना
10) आज शहर के चौक चौराहों सहित सड़कों पर अवैध कब्जा कर दुकानें संचालित होना जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा बनी हुई रहती है।
11) आज शहर के चौक चौराहों सहित मुख्य मार्गों पर सड़कों के बीचोंबीच मवेशियों का बैठे रहने से राहगीरों को दुर्घटनाओं का भय लगातार बनी हुई रहती है।
12) आज शहर के चारों ओर भूमाफियाओं द्वारा बीना परमिशन के अवैध प्लाटिंग का कारोबार संचालित होना
13) आज शहर के छोटे-छोटे नालियों सहित बड़े बड़े नालों कि साफ-सफाई नहीं होने से जांम एवं जलभराव कि स्थिति निर्मित होना नालियों और सड़कों का पानी घरों में प्रवेश करना
14) आज शहर के चौक चौराहों सहित मुख्य मार्गों पर सड़कों के किनारे बड़े बड़े अवैध होडिंग बोर्ड लगाने से राहगीरों को गली मोहल्लों से निकलने वाली गाड़ियां दिखाई नहीं देने से अक्सर लोगों को दुर्घटनाओं के लिए आमंत्रित देना
15) शहर में अनेकों विकास कार्यों को लेकर जीणोद्धार और सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए घोषणा कर बजट में पास होने के बाद आज भी आधा अधुरा निर्माण कार्य होना
16) दुर्ग शहर के ठगडा बांध में पिकनिक स्पॉट सैर-सपाटा पार्क गार्डन बनाया गया जहां करोड़ों रुपए खर्च कि गई लेकिन आज भी आधा अधुरा निर्माण कार्य होना
17) आज शहर के चौक चौराहों सहित मुख्य मार्गों पर खुले आसमान के नीचे अवैध मांस मटन के कारोबार संचालित होने से बेचने वालों के हौंसले हुए बुलंद