शायद सड़के और नालियों कि साफ-सफाई नहीं होना गंदे पानी नालियों और नलो के माध्यम से लोगों के घरों में प्रवेश अनेकों बिमारियों को न्यौता स्वास्थ विभाग कि खुली पोल…
दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शहर के हदय स्थल में बसे पोटिया कला आबादी पारा में सड़कें एवं नालियों कि साफ-सफाई नहीं होने से कचड़े के ढ़ेर और जांम कि स्थिति निर्मित हो गई है बदबूदार नालियों और बदबूदार कचड़े से लोगों को जीना दुभर हो गई है।
लोगों को अनेकों बिमारियां फैलने कि खतरा लगातार बनी हुई हैं। इन दिनों बरसात में जल भराव कि समस्या होने से गंदे पानी कई लोगों के घरों में घुसने से मच्छरों के प्रकोप बढ़ने से डेंगू, मलेरिया, खुजली, टाईफाइड, जैसे अनेक बिमारियों को न्यौता दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस क्षेत्र में गंदगी कि आलम फैली हुई है।
क्षेत्र के पार्षद और निगम प्रशासन द्वारा आज तक साफ-सफाई को लेकर निरक्षण करना उचित नहीं समझते हैं। आपको बता दें वार्ड क्रं 54 में पार्षद एक और सुपरवाइजर दो होने के बाद भी फैली गंदगी निरंतर सफाई नहीं होने के कारण कचड़े सड़ने से लोगों को भारी बदबू का सामना करना पड़ रहा है।
अभी-अभी कुछ दिनों पहले आबादी पारा में लगभग 19 वर्ष के एक छात्रा पटेल परिवार और 17 वर्ष कि छात्र साहू परिवार से उल्टी , दस्त और पेट दर्द उठने के कारण मौत हो गई है। यहां महामारी अपनी चरण प्रसार चुके है। नालियों और कचड़े कि सफाई को लेकर वार्डवासी अनेकों बार पार्षद के पास शिकायत कि गई
लेकिन क्षेत्र के पार्षद अनुप चंदानिया उनकी एक नहीं सुनी और न ही आज तक समस्याओं को संज्ञान लेना दूर कि बात निरक्षण कर सुध लेना उचित नहीं समझते हैं। सड़के और नालियों कि निरंतर साफ-सफाई नहीं होना समय-समय में बिलेचिंग पाउडर और दवाईयों का छिड़काव नहीं होना
जिम्मेदार अफसरों और जिम्मेदार नेताओं द्वारा घरों में आने वाले नलों के पानी , सड़कों और नालियों के साफ सफाई को लेकर जायजा एवं निरक्षण करना क्यों उचित नहीं समझते हैं।
जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को अनेकों बिमारियां फैलने लगी है। ऐसा लग रहा है कि निगम प्रशासन बड़ी अनहोनी होने कि बेसब्री से इंतजार में बैठे हुए हैं। इस तरह देखा जाए तो इस क्षेत्र के लोगों के लिए स्वच्छता अभियान फैल साबित हुई हैं।