धीरज बाकलीवाल की शहर सरकार सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ती गई भ्रष्टाचार होता गया और धीरज बाकलीवाल देखते रहे। शहरवासियों के लिए 5 साल का कार्यकाल पूरी तरह से फेल साबित हुई होगी…
2019 में जब नगरीय निकाय के चुनाव हुए तो धीरज बाकलीवाल युवा महापौर के रूप में सामने आए शहर वासियों को लगा था कि यह युवा तुर्क शहर की तस्वीर बदलने की नई इबादत लिखेगा क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार थी और कांग्रेस के ही विधायक भी थे
ऐसा लगने लगा था कि युवा महापौर धीरज बाकलीवाल और शहर के विधायक साथ मिलकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार से लंबा बजट लाएंगे और शहर की तस्वीर बदल जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया और जनता को मिला तो सिर्फ धोखा ही धोखा क्योंकि महापौर रहते हुए भी धीरज बकरीवाल अपनी सरकार से ना तो फंड जारी कर पाए ना ही शहर को विकासशील बना पाए
महापौर धीरज बाकलीवाल का 5 साल का कार्यकाल पूरी तरह से फेल साबित हुआ दुर्ग के 60 वार्डों में आज भी विकास तरस रहा है इन पांच सालों में महापौर धीरज बाकलीवाल ऐसा कोई भी काम नहीं किया जिसको आने वाले समय में याद किया जा सके क्योंकि धीरज बाकलीवाल की शहर सरकार सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ती गई भ्रष्टाचार होता गया और धीरज बाकलीवाल देखते रहे।
आपको बता दें कि महापौर धीरज बाकलीवाल इन दिनों शहर एवं प्रदेश से कोसों दूर कहीं गया हुआ है तो वहीं दुसरी ओर शहरवासियों को अनेकों योजनाओं, सुविधाओं और समस्याओं से वंचित एवं जूझ रहे हैं क्योंकि महापौर धीरज बाकलीवाल को शहरवासियों के समस्याओं से उन्हें कोई मतलब नहीं है। तभी तो आए दिन शहर से नदारद एवं गायब रहते दिखाई देते हैं।