अजय वर्मा वार्ड क्रं 53 मिनाक्षी नगर से तीन बार के पार्षद दुर्ग शहर से ऐमाईसी स्वास्थ प्रभारी और वर्तमान में नेताप्रतिपक्ष का पद का कार्यभार निभा रहे…
दुर्ग शहर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मिनाक्षी नगर वार्ड क्रं 53 के वार्डवासियों को आज अनेकों समस्याओं एवं योजनाओं से जूझना पड़ रहा है। अपनी क्षेत्र के समस्याओं का निराकरण करने कि मांग को लेकर निगम दफ्तर और वार्ड पार्षद सहित जगह-जगह बड़े बड़े नेताओं के दरवाजे खटखटाते एवं गुहार लगाते दिखाई दिए
लेकिन किसी ने एक भी नहीं सुनी निगम प्रशासन से लेकर शहर सरकार महापौर धीरज बाकलीवाल सहित नेताओं द्वारा क्षेत्र के समस्याओं को नजरंदाज करते दिखाई दिए वार्डवासियों द्वारा विधायक गजेन्द्र यादव के निवास पहुंचकर आवेदनों के माध्यम से अपने क्षेत्र व मोहल्ले के सड़क नाली बिजली पानी और गार्डन के जमीन में अवैध अतिक्रमण कब्जा को लेकर समस्याओं का अवगत कराया गया
आपको बता दें कि वार्डवासी इसके पहले जब अरुण वोरा विधायक थे तब उस समय भी अपनी क्षेत्र के समस्या को रखा गया था और पूर्व विधायक अरूण वोरा ने क्षेत्र के लोगों को अश्वासन भी दिया गया था लेकिन वार्ड का निरक्षण आज तक नहीं किया गया था और समस्याओं का निराकरण आज तक नहीं हुआ और आज उसके बाद भी समस्याएं जस के तस बनी हुई है।
वार्डवासियों ने कहा कि पार्षद एवं नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा चुनाव के पहले वोट मांगने के लिए आए थे उसके बाद आज तक लोगों के समस्याओं को जानना दूर कि बात वार्डवासियों से मेल-मिलाप भी करना उचित नहीं समझा
आपको बता दें कि इस क्षेत्र में अजय वर्मा तीन बार के पार्षद दुर्ग शहर से ऐमाईसी स्वास्थ प्रभारी और वर्तमान में नेताप्रतिपक्ष का पद का कार्यभार निभाई जा रही है क्या वार्डवासी उनके कार्यकाल से खुश नहीं इतने वर्षों के कार्यकाल होने के बाद भी अगर उनके ही वार्ड में अनेकों समस्याओं का अम्बार दिखाई दिए तो बाकी सभी वार्ड कि क्या स्थिति होगी आप भले भाती समझते हैं।
अब देखना यह होगा कि क्या विधायक गजेन्द्र यादव वार्डवासियों के समस्याओं पर कब तक संज्ञान में लेंगी क्या उनके समस्याओं पर खरे उतरेंगे ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा क्योंकि बरसात लगते ही वार्डवासियों कि समस्याएं बहुत ही चिंताजनक स्थिति निर्मित हो जाती हैं।