दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव के छः माह का कार्यकाल शहरवासियों के लिए शायद जिरो साबित हुई होगी तभी तो आज भी शहरवासी पुछ रहे हैं कि इस क्षेत्र के विधायक कौन है।
दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गजेन्द्र यादव को विधायक बने लगभग छः माह बीत चुके हैं। और आपको बता दें कि विधायक गजेन्द्र यादव ने पूर्व विधायक अरूण वोरा को लगभग 48 हजार वोटों से हराया गया था शहरवासियों के मन में विकास को लेकर एक नई उम्मीद कि किरण जाग उठी थी कि शहर को अब एक नई ऊर्जा वान विधायक मिला
लेकिन शायद विधायक गजेन्द्र यादव शहरवासियों के विश्वास पर खरे नहीं उतर पाए तभी तो आज भी शहरवासी पुछ रहे हैं कि दुर्ग शहर के विधायक कौन है। एक तरफ विधायक गजेन्द्र यादव अपना जन्मदिन मनाने को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर हैं। चौक चौराहों में बधाई को लेकर अनेकों होडिंग बोर्ड बैनर पोस्टर एवं वाटशाप और फोन के माध्यम से लोगों तक आमंत्रण पहुंच रहे हैं।
जहां विधायक को बधाई देने अलग अलग जिलों से अनेकों वी आई पी गणों एवं मंत्रियों आने के संकेत मिल रहे हैं। तो वहीं दुसरी ओर शहरवासियों द्वारा अपने अनेकों मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। क्या विधायक गजेन्द्र यादव अपने जन्मदिन पर शहरवासियों को नई सौगातें देंगे विधायक गजेन्द्र यादव अपने जन्मदिन को भव्य मनाने के पीछे आखिर क्या मकसद होगी आप भले भाती समझते हैं।
दुर्ग शहरवासियों को आज भी अनेकों मूलभूत समस्याएं विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा इस छ: में आखिर क्यों कोई पहल नहीं कि गई
1- दुर्ग शहर के अनेक वार्डों में पानी कि किल्लत क्षेत्र के लोगों द्वारा पानी के लिए दर-बदर भटकते दिखाई देना विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा निरक्षण क्यों नहीं किया गया
2- दुर्ग शहर में स्वच्छता अभियान फैल साबित क्योंकि बरसात नजदीक आने के बाद भी नदी नालो एवं तालाबों कि सफाई नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को दूषित पानी उपयोग में लाने से बीमार पढ़ने कि खतरा मंडरा रहे हैं।
3- दुर्ग शहर के ऐसे एक भी सड़कें नहीं जो सही सलामत हो आज भी दुर्ग कि सड़कें उबड़-खाबड़ एवं बड़े बड़े गढ्ढे होने से क्षेत्र के लोगों को अक्सर एक्सीडेंट होने का भय साथ ही विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा खराब सड़कों के मरम्मत एवं नई सड़कें बनाने को लेकर कोई पहल नहीं कि गई
4- दुर्ग शहर के अनेकों वार्डों में स्ट्रीट लाइटें एवं शहर के चौक चौराहों के हाई मास्क लाइटें बंद होने से क्षेत्र के लोगों को दुर्घटनाओं का सामना करना एवं घरों में चोरी होने का भय लगातार बनी हुई हैं। बंद लाईटें को चालू करने को लेकर कोई पहल नहीं कि गई
5- दुर्ग शहर के अनेकों वार्डों के चौक चौराहों एवं सड़कों पर अव्यवस्थित रुप से धड़ल्ले से अवैध मांस मटन एवं शहर में अवैध कब्जा अतिक्रमण अवैध प्लाटिंग कारोबार संचालित उसे बंद करने को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा आज तक कोई पहल क्यों नहीं किया गया