आकृति अपार्टमेंट रिसाली निवासी 10 वीं की छात्रा रिद्धिमा साहू पिता तारकेश्वर साहू (16) वर्षीय ट्यूशन के लिए सेक्टर-10 जा रही थी
दुर्ग रिसाली निवासी कुमारी रिद्धिमा साहू पहले कि तरह आज भी अपने घर से करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच आसपास कि बताई जा रही है। भिलाई कि ओर कोचिंग जा रही थी पंथी चौक पहुंचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची भिलाई नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। और छात्रा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मैचूरी भेज दी गई है।
घटना गुरुवार शाम की है। जानकारी के मुताबिक, आकृति अपार्टमेंट रिसाली निवासी 10 वीं की छात्रा रिद्धिमा साहू (16) वर्षीय ट्यूशन के लिए सेक्टर-10 जा रही थी। वो सेक्टर-9 स्थित पंथी चौक पहुंची थी।
तभी उसी दिशा से आ रही ट्रक अचानक बाएं तरफ मुड़ गया। छात्रा उसे देख नहीं पाई और ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई।जिससे छात्रा की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया था लेकिन जिसे थोड़ी देर बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ट्रक क्रमांक सीजी 07,C/ 7408 ट्रक ड्राइवर पीतांबर यादव पिता कलाराम यादव उम्र 50 वर्ष पता स्मृति नगर भिलाई है। तथा घटना समय शाम को 4:30 बजे का है मृतिका का स्कूटी क्रमांक सीजी 07 BA/3875 है।