छात्रा ने कहां आगे पढ़ाई कम्पलीट कर मैं शिक्षिका बनना चाहतीं हूं।
दुर्ग शहर विधानसभा विधायक गजेन्द्र यादव के क्षेत्र अंतर्गत पोटिंया कला वार्ड नं 54 निवासी छात्रा कु भामिनी साहू पिता कुशाल साहू उम्र 16 वर्ष नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत दीपक नगर स्थित आत्मानंद स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ाई करती है।
जहां स्कूल के शिक्षकों,गुरूजनों एवं अपने माता-पिता के आशीर्वाद से 1th फस्ट डिवीजन 507 अंक 84.5 प्रतिशत प्राप्त कर अपने स्कूल एवं अपने क्षेत्र गांव और समाज का नाम रोशन किया गया आपको बता दें कि कु भामिनी साहू का पिता मजदूरी कामकाज करते हैं। और मां घर में रहकर छोटे से किराना दुकान चलाकर अपने एवं अपने परिवारजनों का जीवन यापन करते हैं।
कु भामिनी साहू को बैडमिंटन खेलना बहुत ही पसंद है। इस खेल में अपने स्कूल के माध्यम से अनेकों जगह प्रतियोगिता में भाग लिया गया कु भामिनी साहू को मैक्स ( गणित )कि सब्जेक्ट बहुत ही पसंद एवं पढ़ने में रुचि रखती है। इसलिए आगे के कक्षा 11th ग्यारहवीं में मैक्स याने गणित सब्जेक्ट लेकर पढ़ने कि इच्छा जताई
और छात्रा ने कहां आगे पढ़ाई कम्पलीट कर मैं शिक्षिका बनना चाहतीं हूं आपको बता दें कु भामिनी साहू कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक अपने क्षेत्र के शिक्षा संस्कार विद्यालय में पढ़ाई कि गई और कक्षा नवमी से दसवीं स्वामी आत्मानंद स्कूल दीपक नगर में पढ़ाई कर रहीं हैं। कक्षा नवमी में 82.5 प्रतिशत और कक्षा दसवीं में 84.5 प्रतिशत 507 अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में फस्ट डिवीजन प्राप्त कि गई
अपने पढ़ाई करने के साथ साथ अपने मां के साथ घर के कामकाज में भी हाथ बंटाने का काम भी करते हैं। अपने पढ़ाई के प्रति गंभीरता दिखाई दिए आज किसी भी कक्षा पहली से नवमी तक 80 प्रतिशत से कम नहीं आई हम उनके इस कड़ी मेहनत और जज्बा कि प्रसंसा करते हैं। और निरंतर आगे बढ़ते रहे इन्ही आकांक्षाओं के साथ हम उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हैं।
पोंटिया कला साहू समाज द्वारा आज कर्मा महोत्सव कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद दीपक नगर इंग्लिश मीडियम स्कूल में कु भामिनी साहू जो कक्षा दसवीं में फस्ट डिवीजन 507 अंक और 84.5 प्रतिशत प्राप्त कि गई उन्हें मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा