आज हमे अपने समाज और समाज के व्यक्ति के बारे में नहीं सोचे तो दुसरे समाज हावी हो जाएंगे अपने समाज को आगे बढ़ाने में एक नई दिशा प्रदान करने कि आवश्यकता
दुर्ग जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू ने सभी तहसील अध्यक्ष और युवा प्रकोष्ठ संयोजको गांव एवं शहर के समाज प्रमुख और सभी पदाधिकारियों से कर्बध्द निवेदन करते हुए कहा कि
दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को जिताने हेतु कड़ी से कड़ी मेहनत करने के साथ ही अपने जान पहचान और दूर दराज के रिस्तेदारो को सम्पर्क कर राजेंद्र साहू के पक्ष में वोटिंग करने कि अपील कि गई आपको बता दें कि
इससे पहले साहू समाज से स्वर्गीय ताराचंद साहू चार बार सांसद रहे और एक बार ताम्रध्वज साहू सांसद रहे पिछले बार लोकसभा चुनाव में साहू समाज से किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया गया था दुसरे समाज के व्यक्ति को टिकट मिला था
लेकिन इस बार फिर से कांग्रेस पार्टी के द्वारा साहू समाज पर भरोसा करते हुए राजेंद्र साहू को मैदान पर उतारा गया है। कांग्रेस शासन में राजेंद्र साहू को प्रदेश महामंत्री और केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष रहे हर बार कि तरह इस बार भी साहू समाज को अपने एकजुटता का परिचय देते हुए
लोकप्रिय नेता के रुप में खड़े स्वच्छ और साफ छवि एवं मिलनसार लोगों के सुख-दुख में हमेंशा साथ खड़े रहे व्यक्ति राजेंद्र साहू के पक्ष में वोटिंग करना है। राजेंद्र साहू कि जीत साहू समाज कि जीत यही सोचकर हमें अपने समाज के व्यक्ति को आगे बढ़ाने में मदद करनी है।
इधर-उधर के बातों में न आकर सर्वप्रथम अपने समाज को प्राथमिकता देनी है। अगर हम अपने समाज और समाज के व्यक्ति के बारे में नहीं सोचे तो दुसरे समाज हावी हो जाएंगे इसलिए दुसरे समाज को कभी हावी होने नहीं देंगे
पिछले बार हमारे समाज से जो जो व्यक्ति सांसद बने थे उनके अथक प्रयासों से आज साहू समाज को नई दिशा मिली है। साहू समाज के व्यक्ति किसी बड़े पद में रहने से समाज का नाम तो रोशन तो होता ही है साथ ही समाज के लोग अपने आप में गौरवान्वित महसूस करते हैं।
इसलिए किसी के बहकावे में न आते हुए अपने समाज हित के बारे में सोचना है। अपने समाज और समाज के व्यक्ति को सदैव आगे बढ़ाने में मदद करनी है। साहू समाज के समाजिक बंधुओं से आग्रह है कि समाज को आगे बढ़ाने में एक नई दिशा प्रदान करनी है।
हमें हमेशा सदैव अक्सर ध्यान रखनी है कि कोई भी विसम परिस्थितियां आएं सबसे पहले अपने समाज और समाज के व्यक्ति का सपोर्ट करना है। समाज कि इज्जत समाज के व्यक्तियों के हाथ में होती हैं। इसलिए पहले अपने समाज के व्यक्ति एवं समाज को देखना होगा तभी हमारे समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पायेगा
आज बड़े बड़े नेताओं एवं पार्टियों द्वारा हमारे समाज को इग्नोर करने कि कोशिश करते दिखाई देते हैं तभी तो समाज के व्यक्तियों को बड़ी मुश्किल से टिकट मिलती है। और कभी टिकट काट दी जाती है। और आप देख भी रहे हैं कि विधानसभा में हमारे समाज के व्यक्तियों चुनाव जीत कर आने के बाद भी मंत्री पद देने को लेकर भेदभाव किया गया