दुर्ग लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 07 के लिये मेरा 19 नम्बर टॉफियां (चाकलेट) छाप पर बटन दबाकर विजयी का आशीर्वाद देते है तो मैं आपसे वचन बद्ध हूं।
उपरोक्त कार्यों को आपके सहमती से पूरा करने का मैं समाज की दशा और दिशा बदलने का संकल्प लेता हूं।
1. मूल निवासी समाज के महापुरुषो को भारत रत्न देने की मांग
2. आर्टिकल 340 पिछड़ा वर्ग समाज के अनेक मुद्दे बिंदु से वंचित है जिसका अधिकार दिलाना ।
3. घरेलू गैस सिलेण्डर, पेट्रोल, डीजल खरीदी दर पर उपलब्ध कराने के साथ-साथ घरेलु बिजली, पानी मुफ्त ।।
4. नर्सरी से पी.जी. तक शिक्षा सर्व सुविधायुक्त मुफ्त ।
5. देवतुल्य मतदाताओं व परिवार जनों सहित स्वास्थ्य ईलाज मुफ्त ।
6. देवतुल्य मतदाताओं की दुपहिया वाहन टैक्स मुफ्त ।
7. 18 से 45 वर्ष के भूमिहीन परिवारों को एक नौकरी सेवादेय प्रति वर्ष 1,20,000 एक लाख बीस हजार रुपये
8. स्वास्थय बीमा (हेल्थ पॉलिसी) में लागू 18% GST सरलीकरण करवाना ।
9. धान की उपजाऊ पर 4000 चार हजार MSP सहित लागू करवाने की मांग रखना ।
10. राज्यों के किसानों की समस्त फसलों में M.S.P लागू कराने की मांग रखना ।
11. सभी पेसेंजर गाडियों में सीनियर सिटीजनों दिव्यांग जनों के यात्राओं पर किराया मुफ्त आरक्षण का लाभ सहित ।
12. हाईवे मार्गो पर वाहनों को 100 कि. मी. छूट की मांग।
13. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मितानिनों अन्य सहित वेतन शासकीय सुविधा दिलाना ।
14. दुर्ग लोकसभा शहर, ग्रामीण अंचलो के सभी तालाबों का सौंदर्याकरण कर तालाब मध्य आकर्षक फव्वारों के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापित करना ।
15. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के शहर, ग्रामीण सामुदायिक भवनों को सर्व सुविधा युक्त भवन के रूप में मांगलिक कार्यों के लिए निशुल्क दिया जाना ।
16. शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाते हुये मेट्रोसिटी के तर्ज पर नाईट चौपाटी का निर्माण एवं कामकाजी लोंगों के
लिए नाईट कॉलेज का निर्माण करना 17. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र, शहर, ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल के लिए पानी टंकियां व नवीन टंकियों के निर्माण कर फिल्टर प्लांट बनाए जायेंगें ।
18. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के ठेका प्रथा बंद कर नई भर्ती कर नियमित्तीकरण करने की मांग ।
19. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कम्पनियों का बी.पी.ओ. काल सेंटर स्थापित कर युवाओं को रोजगार दिलाना एवं समय-
समय पर बेरोजगार मेला का आयोजन जिसमें स्थानीय स्तर, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों के
जरिये बेरोजगारों को नौकरी का लाभ दिलाना । 20. अपराध रोकथाम एवं नशा मुक्त शहर ग्रामीण के लिए सभी वार्डों में सर्व सुविधा युक्त क्लिनिक जिसमें युवाओं और मातृ शक्ति जनों को मिलेगी नौकरी
21. निर्भया योजना मातृशक्ति स्वयं सेविका, पुलिस मित्र योजनाओं की बहाली एवं नई भर्ती लागू करवाना।
22. सामाजिक सुरक्षा पेंशन अन्य पेंशन धारियों को 2500 /- पच्चीस सौ रुपये की मांग
23. जातिगत, जनगणना की मांग
24. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में प्रभु शीतल राम मंदिर की नव-निर्माण आयोध्या से बडा ननिहाल में होगा
25. व्यापम और पी.एस.सी. के लिए निर्धन परिवारजनों को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर कोचिंग सेंटर हेतु मुफ्त शिक्षा
26. रेल्वे भूमि पर निवासरत परिवार जनों को पक्का आवास योजना का लाभ दिलाना ।
ध्रुव कुमार लंगूर सोनी टॉफियां (चाकलेट) 19 छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायें।