दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल अपनी पांच वर्षों के कार्यकाल में एक बार भी बोरसी वार्ड के जनता से मेल-मिलाप एवं सुध लेने नहीं पहुंचे क्षेत्र में अनेकों समस्याएं
दुर्ग लोकसभा भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल आज शाम के समय बोरसी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपनी चुनावी प्रचार प्रसार करते दिखाई दिए सांसद प्रत्याशी को देखकर क्षेत्र कि जनता का मन गदगद होने के साथ ही खुशी रुक नहीं पाई और लोगों के आंखों से पानी कि तरह आसूं टपकने लगें
कारण यह है कि सांसद विजय बघेल पांच वर्ष पहले प्रथम बार जब लोकसभा चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी के रुप में खड़े थे तब उस समय इस क्षेत्र के जनता से वोंट मांगने पहुंचे थे और चुनाव में जीत हासिल करने के ठीक पांच वर्षों बाद दुबारा वहीं फिर से वोंट मांगने पहुंचे
इस बोरसी क्षेत्र के लोगों को अनेकों समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जबकि खासबात तो यह है कि लम्बे समय से यहां के भाजपा पार्षद थे उसके बाद भी यहां के लोगों को स्वच्छता जैसे गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं।
दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल विगत पांच वर्षों में एक बार भी इस क्षेत्र के लोगों से समस्याएं जानने कि कोशिश तो दूर कि बात बोरसी क्षेत्र के जनता से मेल-मिलाप करना भी उचित नहीं समझे इस तरह देखा जाए तो सांसद के पांच वर्षों का कार्यकाल निष्क्रिय रहे
1- एकमात्र शौचालय जो विगत 10 वर्षो से बंद जिस कारण लोगो को आज भी खुले में शौच करना पड़ रहा
2- बच्चो के खेलने के लिए लिए एक भी अच्छे गार्डन नही , जहां सर्वसुविधायुक्त हों
3- एक भी शादी या अन्य आयोजनों के लिए बड़ा भवन नहीं
4 तालाब की स्थिति ऐसी की कोई नहा ना पाए , जब किसी के घर कोई कार्यक्रम रहे और मेहनाए आए तो शौच , नहाने , इत्यादि के लिए सोचना पड़ता है। , आज तक शौदर्यीकरण नही जिससे पानी नीले पीले होने से बीमार होने कि संभावना लगातार बनी हुई हैं।
5- युवाओं के लिए खेल योग्य मैदान नहीं जिससे युवाओं को अनेकों खेलों से वंचित होना
6- शासकीय जमीनों में लगातार हो रहे अवैध निर्माण , अवैध जमीन खरीदी बिक्री , अवैध कब्जों, अवैध अतिक्रमणों
7- मुक्तिधाम कई वर्षो से बनते ही आ रहे हैं आज भी आधा अधुरा सौंदर्यीकरण के आभाव में चारों तरफ घासफूस उगने से कीड़े मकोड़ों काटने का भय
8- लगभग 7 सालो से बने हुए लाखो की हायर सेकेण्डरी स्कूल हनोदा रोड Borsi में अभी तक 1 घंटे भी क्लास नही लगा , शासकीय फंड के साथ अच्छे मैदान का किया गया अपव्यय ,
9- आत्मनानंद के लिए आया हुआ पैसा लाखो की सामान स्कूल में ही पड़ा और न ही बोरसी क्षेत्र के लोगों को आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का लाभ नहीं मिला
10- स्कूल में अतिरिक्त कमरे के लिए आया हुआ फंड जर्जर स्कूल में निर्माण कराया जा रहा जहा उसका उपयोग 0 है।
11- बोरसी चौक से महाराजा चौक तक सड़कें संकरा होने एवं यातायात दवाब के चलते रोजाना एक्सीडेंट्स एवं कई लोगों कि जांन गई सड़क बनाने को लेकर कोई पहल नहीं किया गया
12- लोकसभा सांसद विजय बघेल अपने कार्यकाल के दौरान बोरसी से महाराजा चौक तक कई एक्सीडेंट्स हुए किसी भी पीड़ित परिवार से आज तक मिलने नहीं गया