शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार यह आदेश शिक्षकों हेतु लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डिकाएं यथावत रहेंगी
आदेश :- नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 21/04/2024 विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 11.10.2023 द्वारा क्रमांक एफ 3-2/2016/20-तीन शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं में दिनांक 01.05.2024 से 15.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
2/ वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त,
अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्कालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुये, दिनांक 22.04.2024 से 15.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है।
3/ यह आदेश शिक्षकों हेतु लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डिकाएं यथावत रहेंगी।
शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया क्या लगभग दो महीने का स्कूल फीस , ट्यूशन फीस और बस किराया माफ होगी शिक्षा विभाग द्वारा इसके लिए कोई ठोस आदेश जारी करेगी या फिर पालकों को एक साथ मोटी रकम तो नहीं चुकाने पड़ेंगे
क्या पालक संघ शिक्षा विभाग से अनेकों प्रकार के फीस में माफ या कोई छूट को लेकर कोई अपील करेंगे क्योंकि स्कूलों में गरीब मध्यम और अमीर सभी प्रकार के परिवारों के बच्चे स्कूलों में पढ़ने जाते हैं। और सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए इसके लिए शिक्षा मंत्री को विशेष पहल करने कि आवश्यकता है।