दिनांक 15/04/2024/ दिन सोमवार को लगभग 11 बजे के आसपास अंतिम संस्कार मिट्टी का कार्यक्रम बोरसी के मुक्तिधाम में कि जायेगी
दुर्ग शहर स्थित बोरसी वार्ड क्रं 52 के पार्षद गायत्री साहू का आज दिनांक 14/04/2024 दिन रविवार को अचानक एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गई
आपको बता दें कि लम्बे समय से अस्वस्थ के चलते आज करीब 2:30 बजे के आस पास स्वर्गलोक आगमन हुई श्रीमती गायत्री साहू लगभग 52 वर्ष की आयु में निधन हुई
गायत्री साहू द्वारा गांव समाज एवं राजनीतिक क्षेत्र में विशेष योगदान दिया गया श्रीमती गायत्री साहू बोरसी क्षेत्र से विगत चार पंचवर्षीय पार्षद एवं ऐमाईसी पद का दायित्व निभा चुकी हैं।
साथ ही अपने बोरसी क्षेत्र में साहू समाज के प्रति अहम भूमिका निभाई गई और पार्षद रहते हुए अपने क्षेत्र बोरसी में अनेकों विकास कार्य कराई गई जो सराहनीय रही
बोरसी वार्ड क्रं 52 के श्रीमती पार्षद गायत्री साहू के अचानक निधन होने से उनके भाजपा पार्टी साहू समाज एवं क्षेत्र में शोक कि लहर छाई हुई है।
स्वर्गीय श्रीमती गायत्री साहू के यू ही अचानक चलें जाने से गांव समाज एवं परिवारजनों को जो क्षति पहुंची है उसे हम कभी भूला नहीं पायेंगे
स्वर्गीय पार्षद श्रीमती गायत्री साहू का अंतिम संस्कार मिट्टी कार्यक्रम दिनांक 15/04/2024/ दिन सोमवार को लगभग 11 बजे के आसपास अंतिम संस्कार मिट्टी का कार्यक्रम बोरसी के मुक्तिधाम में कि जायेगी
स्वर्गीय श्रीमती गायत्री साहू को दुर्ग जिला साहू संघ एवं तहसील साहू संघ कि ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों स्थान देवें की कृपा करें।