दुर्ग शहर महापौर और शहर विधायक को दुर्ग वासियों के समस्याओं से कोई मतलब एवं संज्ञान में लेना उचित नहीं समझते
दुर्ग शहर स्थित पटेल चौक इन दिनों खतरों से कम नहीं एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटी हुई दिखाई दे रहे हैं तो वहीं क्षेत्र के विधायक गजेन्द्र यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिए गए हैं।
तों वहीं दुर्ग शहर महापौर धीरज बाकलीवाल f4 बंगले में अपने पार्षदों के साथ बैठकर दीन काटते दिखाई देते हैं।लेकिन शहर के समस्याओं को सुलझाने वाले कोई नहीं और गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं।
पटेल चौक में घड़ी लगाई गई जो महिनों से बंद पड़ी हुई है। तों वहीं चौक चौराहों में लगे ट्राफिक सिग्नलों बहुत पुरानी होने से बंद चालू एवं खराब होने कि स्थिति होने के साथ ही उसके अलावा अन्य कुछ चौक चौराहों के सिग्नलो आज तक चालू नहीं कि गई
जिसके लिए विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा इन चार महिनों में कोई पहल नहीं कि गई और न ही दुर्ग शहर सरकार धीरज बाकलीवाल शहर के समस्याओं से रुबरु होना दूर कि बात अपनी संज्ञान में भी लेना उचित नहीं समझते
आज दुर्ग शहरवासियों को मूलभूत सुविधाओं जैसे अनेकों समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में कैसे गढ़बो नवा दुर्ग और सुंदर का सपना कैसे साकार होंगे समझ से परे हुए दिखाई दे रहे हैं।