विशाल काय पीपल का वृक्ष बहुत पुरानी होने एवं दरारें पड़ने से कभी भी किसी के घरों में गिरने से बड़ी दुर्घटना होने कि संभावना
दुर्ग जिला के ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के क्षेत्र ग्राम पंचायत चंदखुरी स्थित गोमती दास चौक पुरानी बस्ती में जग्गू निषाद एवं धर्मेंद्र देशमुख के घर से लगा हुआ एक बहुत पुरानी बड़ी सी विशाल पीपल के वृक्ष है। जो काफी पुरानी वृक्ष होने कि वजह के कारण वृक्ष में दरारें पड़ गई है।
कुछ समय पहले बरसात के दिनों में मौसम खराब के कारण तेज भरी आंधी तूफान के चलते विशाल काय पीपल के वृक्ष में बिजली गिरने से इस वृक्ष के आधा हिस्सा से भी ज्यादा टूटकर गिरने से आस पास के घरों का काफी नुकसान पहुंचा था
और आस पास के लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर अनेकों बार गांव के पंचायत से लेकर सरपंच और क्षेत्र के विधायक को शिकायत के माध्यम से अवगत कराया गया
लेकिन आज तक निराकरण करना दूर कि बात जिम्मेदार लोगों द्वारा संज्ञान में लेकर निरक्षण करना भी उचित नहीं समझते हैं। उस क्षेत्र के लोगों को कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का भय एवं डर लगातार बनी हुई हैं। जबकि विधायक द्वारा वन विभाग को एक फोन कर क्षेत्र कि समस्याओं का निदान किया जा सकता था
लेकिन ऐसा क्यों नहीं चाहते समझ से परे ऐसा लग रहा है मानो प्रशासन और जनप्रतिनिधि बड़ी दुर्घटना होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तभी तो आज तक ग्रामीणों को समस्याओं से निजात नहीं मिला है।