दुर्ग लोकसभा सांसद चुनाव प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने सब्जी व्यापारियों से महंगाई को लेकर अवगत कराते हुए दिखाई दिए
दुर्ग लोकसभा सांसद चुनाव प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दुर्ग शहर स्थित इंद्रा मार्केट बाजार पहुंचकर सब्जी के दाम पुछने लगें सब्जी के दाम को सुनकर हैरान होते दिखाई दिए उसके बाद केन्द्र सरकार पर महंगाई को लेकर तंज कसते हुए कहा कि
जब केंद्र में हमारी सरकार थी तो उस समय महंगाई इतनी नहीं बड़ी हुई थी लोगों द्वारा इतनी महंगाई कि मार को झेलना पड़ रहा है। उसके बाद भी केन्द्र सरकार चुपकी ले बैठा है। साथ ही केंद्र सरकार के योजनाओं को फैल बताते हुए अपने पूर्व भूपेश सरकार के अनेकों योजनाओं को अवगत कराते हुए दिखाई दिए
और कहा कि इस बार केन्द्र में हमारी सरकार बनती हैं तो आप लोगों को महंगाई कि मार जो तेजी से बड़ी हुई है। इस पर हम रोक आसानी से लगा सके आप लोग भली-भांति जानते हैं कि जब केंद्र में मनमोहन कि सरकार थी
तब उस समय आप लोगों को किसी भी प्रकार कि कोई दिक्कत पैदा ही नहीं हुई लेकिन आज लोगों को महंगाई से लेकर कईयों समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। महंगाई को कम करने को लेकर आजतक केंद्र सरकार द्वारा कोई खास ठोस कदम नहीं उठाया गया मैं आप लोगों के सेवा में सदैव खड़ा रहूंगा इस बार सेवा करने का मौका हमे देवें