क्या निगम प्रशासन द्वारा आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अवैध होडिंग बोर्ड एवं बैनर पोस्टर को निकालकर उनके मालिकों पर कार्यवाही होगी या फिर राहगीरों एवं लोगों के जांन पर खिलवाड़ होता रहेगा
दुर्ग शहर निगम प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही निगमायुक्त लोकेश चंद्राकर दिखाई दिए ऐक्शन मोड़ पर शहर के बाहरी एवं अंध्रोनी क्षेत्र में निगम के टीम पहुच कर राजनीतिक दलों कि बैनर पोस्टर को निकालकर अपने कब्जे में लिया गया
क्या निगम प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर को ही निकालेंगे या फिर शहर के सभी चौक चौराहों के अवैध होडिंग बोर्ड बैनर पोस्टर सहित दुकानदारों के द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु सड़क तक फैलाकर जो होडिंग बोर्ड एवं टीन सेट लगाई गई है।
क्या उसे भी हटाएंगे या वैसे ही जैसे पहले थे वैसे ही छोड़ देंगे और क्या ऐसे लोगों पर कार्यवाही होगी जो निगम से बीना परमिशन के अपने स्वार्थ हेतु प्रचार-प्रसार करने के अपने नीजी जगहों को छोड़कर सरकारी जगहों एवं बिजली पोल खंभों पर अपने प्रचार सामग्री लगा दिया जाता है।
जिससे राहगीरों को आएं दिनों दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। क्या निगम प्रशासन द्वारा आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अवैध होडिंग बोर्ड एवं बैनर पोस्टर को निकालकर उनके मालिकों पर कार्यवाही होगी या फिर राहगीरों एवं लोगों के जांन पर खिलवाड़ होता रहेगा