बोरसी चौक से महाराजा चौक तक करीब लगभग सैकड़ों दुर्घटनाएं हुई हैं। और सैकड़ों दुर्घटनाएं होनी बाकी है दुर्घटना होने होने का मुख्य कारण सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं जिम्मेदार नेताओं सभी को मालूम है। उसके बाद भी मौन साबित
आज फिर दुर्ग शहर के बोरसी चौक में करीब शाम सात बजे के आसपास एक बड़ा सड़क दुघर्टना हुई जिसमें ग्राम पंचायत हनोदा निवासी कुमारी लोकेश्वरी पिता तेजराम यादव बताईं गईं आपको बता दें कि सुत्रो के अनुसार जानकारी मिली कि
लोकेश्वरी यादव ट्यूशन से महाराजा चौक से बोरसी से होते हुए हनोदा कि ओर घर जा रही थी तभी अचानक बोरसी चौक प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र के ठीक सामने एक कार ने साईकिल सवार छात्रा को जबरदस्त ठोकर मारी गई
जिससे उस छात्रा को गंभीर चोटें आई आधा घंटे तक 112 और 108 ऐम्बुलेंस के इन्तजार में सड़क में तड़पती रही और न ही पास में लगे पद्मनाभपुर थाना के सरकारी नम्बर पर फोन करने पर किसी ने फोन नहीं उठाया राहगीरों के माध्यम से लेटलफी पहुंचे 108 ऐम्बुलेंस से जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया
इस क्षेत्र के लिए यह सड़क हादसा पहली बार नहीं है यह घटना इस क्षेत्र के लिए आम बात हो गई है। आपको बता दें कि इस बोरसी चौक से महाराजा चौक तक करीब लगभग सैकड़ों दुर्घटनाएं हुई हैं। और सैकड़ों दुर्घटनाएं होनी बाकी है दुर्घटना होने के का मुख्य कारण सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं जिम्मेदार नेताओं सभी को मालूम है।
उसके बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं होता क्योंकि जो भी समस्या है। इस क्षेत्र में जैसे अवैध कब्जों अवैध होडिंग बोर्ड अवैध अतिक्रमण करने वाले लोग पहुंच वाले होते हैं।और करीबियों में गिनती आते हैं।
तभी तो इसी कारण ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं होती जो सड़कों पर अवैध कब्जा करके रखें हुए हैं। सड़क संकरा होने के कारण आए दिन क्षेत्र के लोगों को दुर्घटनाओं का भय लगातार बनी हुई हैं।