समाज के व्यक्तियों द्वारा जो विभिन्न विभागों के पदों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जो अपने दायित्वों का निर्वाह एवं नवनिर्वाचित स्वजातीय विधायकों का अभिनंदन एवं समाजरल स्मृति सम्मान समारोह
भक्त माता कर्मा की 1008 वीं जयन्ती के पावन अवसर पर जिला साहू संघ दुर्ग एवं तहसील साहू संघ धमधा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव, नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन, समाजरत्न स्मृति सम्मान एवं सामाजिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
इस पुनित अवसर पर स्वजातीय चिंतक, विचारक, जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सामाजिकजन आमंत्रित रहेंगे । ग्रामीण, परिक्षेत्र, तहसील एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सारगर्भीत उद्बोधन से सामाजिक दिशा-निर्देश एवं संदेश संप्रेषित करेंगे। समाज के प्रगति एवं उत्थान हेतु आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
आप इस भव्य समारोह में सहपरिवार ईष्ट मित्रों सहित सादर आमंत्रित है। कृपया अपनी गरिनागवी उपस्थिति से समारोह को एतिहासिक बनाये । सामाजिक भाईयों एवं बहनों से विशेष आग्रह है कि सम्मेलन में उपस्थित होकर ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बने ।
कार्यक्रम विवरण
विशाल कलश जुलूस: सुबह 9.30 बजे जिसमें 1100 कलशों में चांदी कि सिक्का लक्की ड्रा और इस कलश यात्रा में लगभग 3000 से ऊपर समाज के बहनों और माताओं विशेष रूप से उपस्थित
भक्त माता कर्मा की आरती : प्रातः 11.30 बजे जिसमें 15000 महिलाओं एवं 15000 पुरूषों कि उपस्थिति होने कि संभावना
सांस्कृतिक कार्यक्रम : दोप. 12.00 बजे से प्रारंभ होगी और कार्यक्रम में लगभग 30, 000 लोगों कि उपस्थिति होने कि संभावना
साहू समाज के लगभग 12 नवनिर्वाचित विधायकों होने के साथ ही क्षेत्र के विधायक का सम्मान एवं समाज रत्न स्मृति सम्मान, एवं सामाजिक सम्मान
दोप.01.00 बजे से अतिथि उद्बोधन जिसमें सभी अतिथियों एवं वक्ताओं को अलग-अलग विषयों पर बोलने कि मौका मिलेगा जो लगभग 02.00 बजे तक चलेगा भक्त माता कर्मा की महाआरती, राष्ट्रगान एवं समापन शाम 5.00 बजे
आयोजक
जिला साहू संघ, दुर्ग | तहसील साहू संघ, धमधा. विनम्र अपील
1. जिला स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला साहू संघ के पदाधिकारीगण समस्त तहसील अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक लेंगे । तहसील पदाधिकारीगण प्रत्येक परिक्षेत्र में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम के संबंध में आमंत्रण के साथ जानकारी देंगे।
परिक्षेत्रीय पदाधिकारीगण प्रत्येक ग्रामीण इकाई में बैठक आयोजित कर सामाजिक बंधुओं को निमंत्रित करेंगे। आयोजन में प्रत्येक परिवार की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
2. सभी तहसील परिक्षेत्र एवं ग्रामीण साहू समाज के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता वाहन में झंडा, बेनर लगाकर रैली की शक्ल में अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजन स्थल तक पहुंचेंगे।
3.विशाल कर्मा सम्मेलन में धमधा तहसील के प्रत्येक ग्रामीण इकाई से 100 महिलायें एवं अन्य तहसील के प्रत्येक ग्रामीण इकाई से 50 महिलाएं सम्मिलित हो इसके लिए स्थानीय स्तर पर वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
4. प्रत्येक इकाई 29 परिक्षेत्र एवं 4 तहसील स्तर पर बैठक साथ ही वाहन की व्यवस्था अनिवार्य रुप से करें।
5. समाजिक बंधुजन जिनके पास स्वयं का दोपहिया या चौपहिया वाहन है वे स्वयं अपने तहसील की रैली के साथ अनिवार्य रुप से सम्मिलित होवें ।
6. साहू समाज समरत जनप्रतिनिधिगण, मंत्री, सांसद, विधायक, नगर निगम / नगर पालिका / नगर पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/पार्षद एवं सरपंच, पंचगण से अनुरोध है कि यथा सम्भव वाहनों की व्यवस्था कर स्वयं के साथ अपने सहयोगियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित एवं सहयोग प्रदान करें।
7. जिला स्तरीय पदाधिकारियों को क्षेत्रवार प्रभारी बनाया गया है उनके निर्देशन में बैठक आदि का आयोजन करें और उनके दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।
8. समारोह में आप सभी आगन्तुकों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। विनीत – जिला साहू संघ, दुर्ग | तहसील साहू संघ, धमधा आयोजन स्थल : कालेज मैदान, सिरनाभाठा, धमधा, जिला-दुर्ग (छ.ग.)