बोरसी क्षेत्र के कुछ ही दूरी पर पूर्व गृहमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू पुर्व विधायक अरूण वोरा, शहर सरकार महापौर धीरज बाकलीवाल, एस डी एम मुकेश राउटे, नवनिर्वाचित विधायक गजेन्द्र यादव दुर्ग शहर पूर्व केंद्रीय बैंक अध्यक्ष एवं महामंत्री राजेंद्र साहू नगर निगम उपाआयुक्त डिप्टी कमिश्नर मोहेन्द्र साहू सहित अनेकों अधिकारी एवं कर्मचारी निवासरत है। उसके बाद भी रसुखदारों पर कार्यवाही क्यों नहीं होती आप भले भाती समझते हैं…
दुर्ग शहर स्थित बोरसी चौक में आज फ़िर एक सड़क दुघर्टना में हाईवे ट्रक कि चपेट में आने से एक मासूम बच्ची कि दर्दनाक मौत हुई जानकारी के मुताबिक शीतला नगर बोरसी निवासी लीला धर साहू कि बड़ी पुत्री 16 वर्षीय बेटी कुमारी हिमांशी साहू उम्र करीब 16 वर्षीय केडी पब्लिक स्कूल के ग्यारहवीं के छात्रा थी
हर रोज कि भाती अपनी रुटिन के अनुसार आज भी अपने साईकिल से शाम करीब चार बजे अपने नीज निवास शीतला नगर बोरसी से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी तभी अचानक धनोरा कि ओर से आ रही रेती से भरा तेज रफ्तार हाईवे ट्रक हनोदा कि ओर टर्निंग करते समय यह बड़ा हादसा हुई
जानकारों के अनुसार बताए जा रहे हैं कि हाईवे ट्रक के चालक ने नशें में चूर थे और न ही ड्राईवर के साथ कोई हेल्पर था ड्राईवर द्वारा उस मासूम बच्ची को सामने से ठोकते हुए सामने चक्के से रौंदते हुए पीछे चक्के से गुजरकर हुए पीछे चक्के में साईकिल में जा फंसा सच्ची कुमारी हिमांशी साहू पुरी तरह से छत-विक्षत हो गई
इस घटना को देखकर उस क्षेत्र के लोगों कि रोंगटे खड़े हो गई इस घटना को देखकर लोगों काफी आक्रोशित होते हुए दिखाई दिए हाईवे ट्रक के चालक को जो नशे में चूर थे उसे गाड़ी से नीचे उतारकर जबरदस्त धुलाई भी कि गई मौके पर पहुंचे पुलिस ने तत्काल ड्राईवर और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना लेकर चले गए
और कड़ी मस्कत करने के बाद भीड़ पर काबू पाने के बाद क्षेत्र के लोगों के गुस्से को शांत कराया गया पुलिस द्वारा उस मासूम बच्ची कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया लेकिन रात्रि कालीन होने कि वजह से पोस्टमार्टम का कार्य रविवार को किया जाएगा और उसी दिन शाम तक मुक्तिधाम में मिट्टी का कार्यक्रम भी कि जायेगी
बोरसी क्षेत्र के वार्ड पार्षद पति पोषण साहू एवं क्षेत्र के लोगों ने कहा अगर प्रशासन हमारी कुछ मांगों को पुरी नही कि गई तो बोरसी चौक के चारों दिशाओं के रास्ते को बंद कर चक्का जाम किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाब दारी जिला व निगम प्रशासन कि होगी
आपको बता दें कि इस क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं हुई है इसके पहले और इस बोरसी रोड़ में कई लोगों कि जांन गई है। इस क्षेत्र में दुर्घटनाओं होने का मुख्य कारण नो ऐंटी वाहनों का बेधड़क चलना सड़क के आजू-बाजू अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण करनें के साथ ही कुछ व्यापारियों द्वारा सड़क तक अपनी अपनी दुकानों के सामानों को फैलाकर रखना और अवैध पार्किंग में गाडियां खड़ी करने के कारण अक्सर क्षेत्र के लोगों को दुर्घटनाओं का भय एवं लगातार खतरा बनी हुई रहती है।
जबकि खासबात यह है कि इस बोरसी क्षेत्र के कुछ ही दूरी पर पूर्व गृहमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू पुर्व विधायक अरूण वोरा, शहर सरकार महापौर धीरज बाकलीवाल, एस डी एम मुकेश राउटे, नवनिर्वाचित विधायक गजेन्द्र यादव दुर्ग शहर नगर निगम उपाआयुक्त डिप्टी कमिश्नर मोहेन्द्र साहू सहित अनेकों अधिकारी एवं कर्मचारी निवासरत है।
उसके बाद भी इस क्षेत्र के लोगों को अनेकों समस्याओं से जूझना समझ से परे है। जो नेताओं एवं अधिकारियों अपने ही क्षेत्र एवं समाज को आगे बढ़ाने में विकास कि गाथा नहीं लिख सकें एवं दूरी बनाकर चलने वाले ऐसे लोग क्षेत्र के लोगों के लिए सदैव हानिकारक होते है।