अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए जिला दुर्ग अग्निशमन कार्यालय नंबर 0788-2320120 दिनांक 16/02/2024 आग की सूचना मिलने का समय – 11:44 AM थाना – नंदनी स्थान- रवेलीडीह
जगत राम ठाकुर के घर पर लगी आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने घर में लगी
आग को बड़ी सावधानी से आग / धुआँ से भरे कमरे के अंदर घुसकर एक व्यक्ति जिसका मानसिक संतुलन ख़राब होने के कारण वह व्यक्ति अपने घर पर आग लगाने के बाद आपने ऊपर आग लगाने का प्रयास कर रहा था
बड़े सावधानीपूर्वक उस व्यक्ति को अग्निशमन कर्मियों ने बचाकर जलते हुए घर से बाहर निकाला और अस्पताल स्टाफ़ को सौंपा और एक गाड़ी पानी की मदद से आग पर क़ाबू पाया और आग को आस पास के घरों एवं अन्य की तरफ़ बढ़ाने से रोक लिया गया ।
आग लगने का कारण पुष्टि नहीं हो पाया है जिससे आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है।
जिला अग्निशमन अधिकारी
नागेंद्र कुमार सिंह
शिफ्ट प्रभारी – महेंद्र कुमार चंदेल
अग्निशमन कर्मी –
धर्मेंद्र साहु , अवतार सिंह
नगर सैनिक जवान –
योगेश्वर साहु